तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर गौतम गंभीर और BCCI की कड़ी नजर! ‘यो-यो’ के साथ अब ‘ब्रोंको टेस्ट’ भी करना होगा पास?

Bronco Test: इंग्लैंड दौरे पर कई खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक फिट नहीं दिखे, जिसके बाद बीसीसीआई अब इन खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए ब्रोंको टेस्ट कराएगा।

iconPublished: 21 Aug 2025, 09:10 AM
iconUpdated: 21 Aug 2025, 09:12 AM

BCCI Introduces Bronco Test for Team India: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। अब खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test) नाम का एक नया मानक लागू किया गया है। इस टेस्ट से खास तौर पर तेज गेंदबाजों की दौड़ने की क्षमता और स्टेमिना का आकलन किया जाएगा।

बीसीसीआई का मानना ​​है कि आधुनिक क्रिकेट में गेंदबाजों को लंबे समय तक फिट और चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना बेहद जरूरी है। खबरों के मुताबिक, इंग्लैंड सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। कई गेंदबाज पूरे मैच में अपनी लय और गति बनाए रखने में नाकाम रहे। इसी वजह से बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फिटनेस को और सख्ती से परखने का फैसला किया है।

गंभीर और कोचिंग स्टाफ का सुझाव

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test) का सुझाव टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने दिया था। हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। दोनों का मानना ​​है कि खिलाड़ियों को केवल जिम पर ध्यान देने के बजाय मैदान पर दौड़ने पर अधिक मेहनत करनी चाहिए। बताया जा रहा है कि कुछ भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में ये टेस्ट दे चुके हैं।

Will BCCI introduces Bronco Test for Team India for fitness of fast bowlers before India West Indies tour of India 2025

क्यों उठी Bronco Test की मांग?

एक सूत्र ने कहा, "खिलाड़ियों की फिटनेस के स्पष्ट स्केल तय करने के लिए ब्रोंको टेस्ट शुरू किया गया है। यह देखा गया है कि भारतीय क्रिकेटर, खासकर तेज गेंदबाज, उतना दौड़ नहीं रहे थे और जिम में ज्यादा समय बिता रहे थे। अब उन्हें और दौड़ने के लिए कहा गया है।"

क्या है ब्रोंको टेस्ट?

ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test) में खिलाड़ी को पहले 20 मीटर, फिर 40 मीटर और फिर 60 मीटर दौड़ना होता है। इसे एक सेट माना जाता है और खिलाड़ी को लगातार पांच सेट पूरे करने होते हैं, यानी कुल 1200 मीटर दौड़। यह दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होती है। इसके अलावा, 2 किलोमीटर का टाइम ट्रायल भी होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज गेंदबाजों के लिए मानक समय 8 मिनट 15 सेकंड रखा गया है, जबकि बल्लेबाजों, विकेटकीपरों और स्पिनरों के लिए यह 8 मिनट 30 सेकंड तय किया गया है।

Read More Here:

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

Follow Us Google News