रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

Rohit Sharma: टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के लिए नया कप्तान मिल गया है। लेकिन वनडे टीम की कप्तानी अभी भी रोहित शर्मा ही कर रहे हैं। अब चर्चा है कि वनडे टीम की कप्तानी भी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।

iconPublished: 01 Aug 2025, 01:42 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 01:46 PM

Chetan Sharma on Rohit Sharma: विराट कोहली के साथ-साथ भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद बीसीसीआई को टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट के लिए कप्तान की तलाश करनी पड़ी। ऐसे में अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे मैच ही खेलते और कप्तानी करते नजर आएंगे।

इन सबके बीच, यह खबर भी फैलने लगी है कि बीसीसीआई अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे क्रिकेट से हटाकर शुभमन गिल को कप्तानी सौंप सकता है। बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने इस सब पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अंदर की बात बताई है।

Rohit Sharma को लेकर चेतन शर्मा का बयान

स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव बातचित में जब चेतन शर्मा से पूछा गया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बढ़ती उम्र के कारण यह चर्चा है कि अब शुभमन गिल को वनडे टीम की भी कप्तानी सौंपी जा सकती है। इस पर उन्होंने साभ शब्दों में जवाब दिया। चेतन शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि इसका जवाब अजीत अगरकर ही बेहतर दे सकते हैं। क्योंकि मैं तो यहां बैठा हूं और मुझे कुछ भी नहीं पता। ऐसे में इस सवाल का जवाब देना मेरे लिए मुश्किल है।”

यह मुद्दा तब उठ रहा है जब भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अपनी मजबूत टीम के साथ उतरना है।

वर्ल्ड कप 2027 का फॉर्मेट

  • लीग स्टेज में 14 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा, हर ग्रुप में 7 टीमें होंगी।
  • हर ग्रुप की टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी।
  • सुपर सिक्स में हर टीम बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी (राउंड-रॉबिन फॉर्मेट)
  • सुपर सिक्स में वर्ल्ड कप 1999 की तरह पॉइंट्स कैर्री फॉरवर्ड (PCF) सिस्टम लागू होगा, यानी पहले राउंड के कुछ पॉइंट्स अगले राउंड में साथ लेकर जाएंगे।
Will BCCI hand over ODI captaincy to Shubman Gill in place of Rohit Sharma Ex Chief Selector Chetan Sharma answers

कौन करेगा वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी?

वनडे वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन तीन देश, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया, संयुक्त रूप से करेंगे। यह वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन होगा और अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में 14 टीमें भाग लेंगी। इनमें से आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप-8 टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा। मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को भी वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश मिल गया है। चूंकि नामीबिया अभी आईसीसी का फुल टाइम मेंबर है, इसलिए उसे अफ्रीका क्वालीफायर खेलना होगा।

Read More Here:

'मुझे नहीं लगता...' विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 से होंगे बाहर? BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बताई अंदर की बात; EXCLUSIVE

“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सच

13 बार फेल, 14वीं बार में लगा जैकपॉट... यशस्वी जायसवाल के आउट होने से टूटा ओली पोप का गलत DRS वाला सिलसिला

गौतम गंभीर की वजह से अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू लटका? ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड दौरे पर भी हुए नजरअंदाज

Follow Us Google News