BCCI करेगा IND vs PAK मैच का 'बायकॉट'? स्टेडियम से नदारद रहेंगे बोर्ड के बड़े अधिकारी! रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में होने वाला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला अब सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रह गया है। इस मैच को लेकर कई विवाद उठने लगे हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

iconPublished: 13 Sep 2025, 01:24 PM
iconUpdated: 13 Sep 2025, 01:34 PM

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। जो कि दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8 बजे से खेला जाना है। इस मैच को लेकर खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां कई फैंस और पूर्व खिलाड़ी इस मैच का विरोध कर रहे हैं। वहीं एक ताजा मामला सामने आया है।

दरअसल अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का बायकॉट करने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस मैच को रद्द करने की मांग की जा रही है।

BCCI कैसे करेगा IND vs PAK मैच का 'बायकॉट'?

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई का कोई भी बड़ा अधिकारी अब तक दुबई नहीं पहुंचा है। सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण बनी संवेदनशील स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त होने की वजह से इस मैच से नदारद रहेंगे। वहीं, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने भी साफ कर दिया है कि वे मुकाबला देखने नहीं जाएंगे।

UAC and BCCI gets HC notice for Rs 35 lakhs spent on bananas

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का हिस्सा हैं, के मैच में मौजूद रहने की संभावना है। वहीं, बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और आईसीसी चेयरमैन जय शाह अमेरिका में अहम बैठकों में व्यस्त होने के चलते दुबई नहीं आएंगे।

सरकार पर निर्भर बीसीसीआई का रुख

बीसीसीआई बार-बार दोहरा चुका है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का उसका फैसला सरकार पर निर्भर करता है। पहले भी भारत ने पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार किया था। उस समय टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराया गया था और भारत ने अपने सभी मैच यूएई में खेले थे।

एशिया कप 2025 के लिए भारत-पाक टीमें

  • भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
    रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
  • पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।

Read More Here:

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News