Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में जगह बनाने के कगार पर हैं। चयनकर्ताओं की नजरें 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पर टिकी हैं।
एशिया कप के बाद अभिषेक शर्मा को BCCI देगा बड़ा तोहफा! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे वनडे डेब्यू?

Abhishek Sharma ODI Debut: एशिया कप 2025 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले युवा स्टार अभिषेक शर्मा को जल्द ही वनडे टीम में मौका मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ता उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने प्रदर्शन से वनडे डेब्यू की राह खोल ली है। बता दें कि इस समय भारतीय वनडे टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं।
एशिया कप के प्रदर्शन ने खींचा ध्यान
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को वनडे स्क्वॉड में शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं। उनकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि वो दबाव वाली स्थितियों में भी बेहतर खेलते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल के साथ उनकी पार्टनरशिप ने भी चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने साल 2024 में टी20I डेब्यू करने के बाद से अब तक 21 मैचों में 35.40 की औसत से 708 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 197.21 रहा है। एशिया कप में भी अभिषेक ने 4 पारियों में 208.43 के शानदार स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
टीम में चयन का पेच
अगर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का चयन होता है, तो सवाल ये उठता है कि क्या यह यशस्वी जायसवाल के साथ नाइंसाफी होगी। जायसवाल पिछले काफी समय से एक बैकअप ओपनर के तौर पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। भले ही घरेलू क्रिकेट में अभिषेक का वनडे रिकॉर्ड जायसवाल से बेहतर है, लेकिन जायसवाल को भी काफी समय से वनडे स्क्वॉड में शामिल किया जा रहा है और उन्हें अभी तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है।
प्लेइंग XI में जगह की चुनौती
एक और बड़ा सवाल यह है कि अभिषेक शर्मा को वनडे टीम में जगह तभी मिलेगी, जब टीम शुभमन गिल को आराम देना चाहती हो। गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन, अगर गिल को आराम दिया भी जाता है, तो भी टीम के पास केएल राहुल के रूप में एक और रिजर्व ओपनर मौजूद हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि अगर अभिषेक को टीम में शामिल किया भी जाता है, तो क्या उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिल पाएगा या नहीं।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट