WPL में जल्द होगी छठी टीम की एंट्री? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने VIDEO जारी कर किया खुलासा

WPL: भारतीय महिला टीम के वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही यह आवाज उठ रही है कि विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में सिर्फ पांच टीमें पर्याप्त नहीं हैं। ये मांग पहले भी उठती रही है, लेकिन अब इस पर चर्चा तेज हो गई है।

iconPublished: 09 Nov 2025, 07:49 AM
iconUpdated: 09 Nov 2025, 07:51 AM

Will a Sixth Team Enter WPL Soon: महिला क्रिकेट में भारत की हालिया वर्ल्ड कप जीत ने देश में उत्साह और उम्मीदों का नया माहौल बना दिया है। इसी के साथ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

बहुत से क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि टूर्नामेंट में सिर्फ पांच टीमों के कारण कई दमदार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने से चूक रही हैं। ऐसे में लंबे समय से डब्ल्यूपीएल में छठी टीम जोड़ने की मांग उठ रही है। अब, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए इस मुद्दे पर बात की है।

WPL में कौन सी पांच टीमें हिस्सा लेती हैं?

  • दिल्ली कैपिटल्स
  • गुजरात जायंट्स
  • मुंबई इंडियंस
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • यूपी वॉरियर्स
    Will a Sixth Team Enter WPL Soon Veda Krishnamurthy reveals details on social media

छठी टीम पर वेदा कृष्णमूर्ति का बयान

वेदा कृष्णामूर्ति ने अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए खुलासा किया कि डब्ल्यूपीएल में छठी टीम साल 2028 से शामिल हो सकती है। उन्होंने साफ़ कहा कि यह बदलाव न तो डब्ल्यूपीएल 2026 में होगा और न ही 2027 में। वेदा के अनुसार, इस बार होने वाला मेगा ऑक्शन सिर्फ दो साल के टीम साइकल के लिए होगा। इसके बाद 2028 से नया तीन साल का साइकल शुरू होगा, जिसमें छठी टीम की एंट्री संभव है।

वेदा कृष्णामूर्ति ने कहा, "हां, डब्ल्यूपीएल में एक और टीम जुड़ने वाली है, लेकिन अभी नहीं। छठी टीम के आने से कई योग्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जिन्हें अब तक सिर्फ पांच टीमों की वजह से जगह नहीं मिल पाई। ये कदम महिला क्रिकेट के भविष्य के लिए बड़ा और सकारात्मक साबित होगा।" उन्होंने आगे कहा कि ये बदलाव IPL के मेगा ऑक्शन साइकल के अनुरूप रखा जाएगा, ताकि दोनों लीगों के संचालन और योजना में तालमेल बना रहे।

बीसीसीआई का क्या रुख है?

हालांकि, इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन महिला क्रिकेट से जुड़े कई विशेषज्ञों का मानना है कि डब्ल्यूपीएल की लोकप्रियता और तेजी से बढ़ती बाजार वैल्यू को देखते हुए, 2028 में एक नई टीम का जुड़ना लगभग तय माना जा सकता है।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन