Mitchell Starc: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से छह महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके बाद उनकी पत्नी का दिल छू लेने वाला रिएक्शन सामने आया है।
Mitchell Starc के T20I रिटायरमेंट पर वाइफ Alyssa Healy का आया रिएक्शन, दो शब्दों में कही दिल छू लेने वाली बात!

Table of Contents
Alyssa Healy Reaction on Mitchell Starc T20Is Retirement: 2 सितंबर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अब तक सब कुछ ठीक नहीं रहा है। सबसे पहले कप्तान पैट कमिंस को लेकर एक खबर आई। जिसमें बताया गया कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इस साल के अंत में शुरू होने वाली एशेज सीरीज तक किसी भी तरह के क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। वहीं, दूसरी खबर टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लेकर आई। खबर ये है कि उन्होंने टी20 इंटरशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
मिचेल स्टार्क के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने की खबर फैंस को हैरान कर रही है। क्योंकि 6 महीने के अंदर ही टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। वहीं, उनके संन्यास पर उनकी वाइफ एलिसा हीली का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने दो शब्दों में दिल छू लेने वाली बात लिखी है।
स्टार्क के संन्यास के पीछे का कारण
मिचेल स्टार्क के संन्यास की खबर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सोशल मीडिया हैंडल से आई। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। जिसमें स्टार्क का बयान भी था। मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिए बयान में कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है और रहेगी। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर टी20 मैच का लुत्फ उठाया है, खासकर वर्ल्ड कप 2021, जो मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।"
Mitchell Starc has announced his retirement from international T20s: https://t.co/ftVAx6Oh4X pic.twitter.com/RdOmoWveSh
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 2, 2025
स्टार्क की वाइफ का रिएक्शन
मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हीली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिचेल स्टार्क के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "ओन्या मेट"। आपको बता दें कि "ओन्या मेट" ऑस्ट्रेलियाई इंग्लिश का एक अनौपचारिक स्लैंग है, जो ऑस्ट्रेलिया में बोली जाने वाली एक भाषा है। "ओन्या मेट" का हिंदी अर्थ है शाबाश दोस्त!, शाबाश दोस्त!, तुम पर गर्व है भाई!

Mitchell Starc के टी20 आंकड़े
मिचेल स्टार्क ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 65 टी20 मैच खेले हैं। इन 65 मैचों में उन्होंने 7.74 की इकॉनमी से 79 रन दिए हैं। आपको बता दें कि स्टार्क बतौर तेज गेंदबाज टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल