WI vs NZ 1st T20I Highlights: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने सबसे छोटा टोटल डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की।
WI vs NZ 1st T20I: वेस्टइंडीज ने सबसे छोटा टोटल डिफेंड करते हुए न्यूजीलैंड को दी शिकस्त, सिर्फ 7 रन से जीता मैच
WI vs NZ 1st T20I Highlights: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (WI vs NZ 1st T20I) बुधवार (05 नवंबर) को खेला गया। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने सबसे छोटा टोटल डिफेंड करते हुए न्यूजीलैंड को 07 रन से करारी शिकस्त दी। कैरेबियाई टीम को जीत दिलाने में कप्तान शाई होप, जेडेन सील्स और अकील हुसैन ने अहम योगदान दिया।
शाई होप ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए। वहीं जेडेन सील्स और अकील हुसैन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज ने डिफेंड किया सबसे छोटा टोटल (WI vs NZ 1st T20I)
बता दें कि मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेल गया। वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैदान पर सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड कायम किया गया। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट 164 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था। फिर रन चेज के लिए उतरी न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 157/9 रन पर रोककर रिकॉर्ड कायम कर दिया।
West Indies secured a 1-0 lead in the T20I series after they edged past New Zealand in a thriller 😮💨#NZvWI 📝: https://t.co/LaWqN4tF4R pic.twitter.com/Usuhufi0uY
— ICC (@ICC) November 5, 2025
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी (WI vs NZ 1st T20I)
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ शाई होप ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा रोवमेन पॉवेल 33 रन के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और जकारी फाउलकेस ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।

रन चेज में न्यूजीलैंड फ्लॉप (WI vs NZ 1st T20I)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55* रन स्कोर किए। बाकी लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए।
Read more: Indian Team: दिल्ली पहुंची भारतीय महिला टीम, पीएम मोदी से होगी मुलाकात; BCCI ने शेयर किया VIDEO
गौतम गंभीर के राज में अर्शदीप सिंह बार-बार क्यों टीम से हो रहे बाहर? बॉलिंग कोच ने तोड़ी चुप्पी