नेपाल ने शारजाह में वेस्टइंडीज को 19 रन से हराकर पहली बार किसी आईसीसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ जीत दर्ज की। रोहित पौडेल की कप्तानी में नेपाल ने शानदार प्रदर्शन किया।
WI vs NEP: पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात देकर नेपाल क्रिकेट ने रचा इतिहास

WI vs NEP, historic win for Nepal: नेपाल की क्रिकेट टीम ने शनिवार, 27 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम को हराकर नेपाल ने पहली बार किसी आईसीसी फुल मेंबर टीम पर जीत दर्ज की। नेपाल ने रोमांचक मुकाबले में कैरेबियाई टीम को 19 रनों से मात दी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद शारजाह स्टेडियम में मौजूद नेपाली दर्शकों ने जबरदस्त जश्न मनाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। कप्तान रोहित पौडेल ने 38 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 129/9 तक ही पहुंच पाई। नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 अहम विकेट झटके और टीम की जीत सुनिश्चित की।
WI vs NEP: नेपाल की पारी की कहानी
मैच की शुरुआत नेपाल के लिए खराब रही और टीम ने 12 रन पर ही दोनों ओपनर खो दिए। कुशल मल्ला (30) और कप्तान पौडेल (38) ने तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद गुलशन झा (22), दिपेन्द्र सिंह (17) और सुन्दीप जोर (9) जैसे खिलाड़ियों ने अहम योगदान देकर स्कोर को 148 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 4 और नाविन बिडाइसी ने 3 विकेट हासिल किए।
WI vs NEP: वेस्टइंडीज का फ्लॉप चेज
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। खतरनाक काइल मेयर्स केवल 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कैरेबियाई बल्लेबाज लगातार पिच पर टिकने में नाकाम रहे। आमिर जांगू (19), कीसी कार्टी (16) और नाविन बिडाइसी (22) कुछ देर तक संघर्ष करते रहे लेकिन नेपाल के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
WI vs NEP: नेपाल की ऐतिहासिक जीत
अंत में फैबियन एलेन (19) और कप्तान अकील होसैन (18) ने तेज रन बनाकर मुकाबला रोमांचक बनाने की कोशिश की। लेकिन नेपाल के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और वेस्टइंडीज को 129 रन पर ही रोक दिया। इस तरह नेपाल ने पहली बार किसी फुल मेंबर टीम को हराकर क्रिकेट इतिहास में सुनहरा अध्याय जोड़ा। अब नेपाल तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
READ MORE HERE:
एशिया कप 2025 फाइनल से पहले नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट, भारत-पाक कप्तान नहीं मिलाएंगे हाथ
‘वें जरूरी है…’ रवि अश्विन ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया बैक, बोले फाइनल में होना जरूरी