WI vs AUS टेस्ट मैच में अंपायर के खराब फैसलों पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस बोले- "अंपायर्स ऑस्ट्रेलिया से सैलरी ले रहे हैं?"

WI vs AUS: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन कई खराब अंपायरिंग फैसले देखने को मिले, जिसके कारण क्रिकेट प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी।

iconPublished: 27 Jun 2025, 04:12 PM
iconUpdated: 27 Jun 2025, 11:34 PM

WI vs AUS Umpiring Controversy: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अंपायरिंग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मैच के दूसरे दिन अंपायरों द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से क्रिकेट प्रेमी नाराज हो गए। नतीजतन, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और अंपायरों की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे।

आपको बता दें कि गुरुवार 25 जून को मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 190 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

यह विवाद कैसे शुरू हुआ?

विवाद तब शुरू हुआ जब वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे शाई होप और रोस्टन चेज को अंपायरिंग के संदिग्ध फैसलों के कारण पवेलियन लौटना पड़ा। दोनों बल्लेबाज अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकते थे। लेकिन अंपायर के फैसलों ने वेस्टइंडीज की लय तोड़ दी और निचले क्रम के बल्लेबाज दबाव में बिखर गए।

इस फैसले ने विवाद का रूप ले लिया। जिसके बाद हर जगह इसकी चर्चा होने लगी और सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आने लगीं। इनमें से कुछ मीम्स भी काफी वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब

बारबाडोस टेस्ट के दूसरे दिन रोमांचक क्रिकेट एक्शन ने फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया, जिन्होंने एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजेदार मीम्स पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं। फैंस ने कुछ गलत फैसलों के लिए अंपायरों को जमकर ट्रोल किया।

वायरल मीम्स:

एक यूजर ने मजाकिया और व्यंग्यात्मक एक्स पोस्ट में लिखा, "ऑस्ट्रेलिया ने इन अंपायरों को कितना पैसा दिया है? ईसीबी पूछ रहा है।"

Read More Here: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा? यहां जानें फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें

Follow Us Google News