Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की भारत टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं चुना गया है। तो आइए जानते हैं दोनों दिग्गजों का टीम से नाम क्यों गायब रहा।
एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, लेकिन क्यों गायब रहा विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम?

Asia Cup 2025 Virat Kohli And Rohit Sharma: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। मंगलवार को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम चुनी। टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को चुना गया और तमाम को जगह नहीं मिल सकी। वहीं टीम के स्क्वॉड से दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम गयाब रहा।
कई लोगों के मन में सवाल तो उठा ही होगा कि आखिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को एशिया कप के स्क्वॉड में क्यों नहीं चुना गया? पिछले यानी 2023 के एशिया कप में दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया का हिस्सा थे।
विराट-रोहित Asia Cup 2025 में क्यों नहीं?
तो आपको बता दें कि दुबई और अबू धाबी में खेला जाने वाला 2025 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा। 2023 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने खिताब जीता था। यह इस बार तीसरा मौका होगा कि जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

टी20 फॉर्मेट में होने की वजह से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, क्योंकि दोनों ही दिग्गजों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। यही वजह दोनों का नाम टीम के नाम से गायब रहा।

2016 में पहली बार टी20 फॉर्मेट में हुआ था एशिया कप
बता दें कि एशिया कप का पहला संस्करण 1984 में खेला गया था। वहीं 2016 में एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इसके बाद 2022 का एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में हुआ था। अब 2025 में यह तीसरा मौका होगा कि जब एशिया टीमों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम खिताब अपने नाम करती है।
Asia Cup 2025 के लिए कप्तान सूर्या ने शुभमन गिल को क्यों चुना? VIDEO में कह डाली सारी बात