18 साल पहले RCB ने क्यों युवा Virat Kohli पर खेला था दांव? विजय माल्या ने बताया

आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 18 साल के इंतजार के बाद खिताब पर कब्जा किया। टीम के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli इस टीम के साथ लगातार खेलते रहने के बाद अब कामयाब हुए हैं।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 06 Jun 2025, 10:37 AM
iconUpdated: 06 Jun 2025, 11:34 PM

Why Vijay Mallya Pics Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को 17 साल के एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार खिताब हाथ लग ही गया। पिछले ही दिनों आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार टाइटल को अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस के इंतजार को खत्म कर दिया।

Virat Kohli आरसीबी के साथ आखिरकार बन गए चैंपियन

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल के सफर की शुरुआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए ही की थी। जिसके बाद वो लगातार उसी टीम से खेलते रहे। उन्होंने अपनी लोकप्रियता से इस टीम की ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता में लगातार इजाफा किया और वो इस टीम के आइकन रहे। आखिर विराट कोहली एक ही जर्सी के साथ लगातार प्रयासों के बाद चैंपियन बनने का सौभाग्य हासिल करने में सफल रहे।

रॉयल चैलेंजर्स ने विराट कोहली पर 2008 में क्यों लगाया था दांव?

आईपीएल के इतिहास की शुरुआत 2008 में हुई जहां पहली बार हुए ऑक्शन में दिल्ली के एक युवा होनहार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खरीदा। रॉयल चैलेंज ग्रुप के पूर्व मालिक विजय माल्या ने इस 18 साल के युवा खिलाड़ी पर दांव लगाया। तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये वही चेहरा होगा जो इस टीम की धड़कन बन जाएगा। विजय माल्या ने इस वक्त विराट कोहली के टैलेंट को देखते हुए उन्हें अपनी टीम में चुना और आज पूरा क्रिकेट जगत देख रहा है।

विजय माल्या ने किया विराट कोहली को चुनने पर बड़ा खुलासा

विराट कोहली (Virat Kohli) को विजय माल्या ने 2008 में इतनी छोटी सी उम्र में अपनी टीम में सेलेक्शन क्यों किया। इसका खुलासा 18 साल बाद किया है। खुद माल्या ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली को तब अपनी टीम का हिस्सा क्यों बनाया।

किंगफिशर के किंग कहे जाने वाले विजय माल्या ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि, "वास्तविक सेलेक्शन प्रोसेस से कुछ समय पहले वे अंडर-19 विश्व कप खेल रहे थे और मैं बहुत प्रभावित था इसलिए मैंने उसे चुना और आप जानते हैं कि यह अद्भुत है कि 18 साल बाद भी वह अभी भी वहीं है।"

Also Read- RCB का डबल धमाका, ट्रॉफी के साथ 650 करोड़ रुपये की हुई कमाई! सिर्फ टिकट के पैसों से आ जाएगा प्राइवेट जेट

Follow Us Google News