Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल बेहद रोमांचक रहा। मैच के बाद, सोशल मीडिया पर मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की एक तस्वीर के साथ ट्रॉफी चोर ट्रेंड (Trophy Chor) करने लगा।
मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

Why Trophy Chor Trending on Social Media: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच रविवार, 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
मैच बहुत ही रोमांचक रहा, लेकिन जीत के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी लिए बिना ही जश्न मनाते देखा गया। वहीँ दुरी ओर सोशल मीडिया पर ट्रॉफी चोर ट्रॉफी चोर (Trophy Chor) ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी की तस्वीरें भी शेयर की जाने लगीं। ऐसे में आइए जानते हैं इस ट्रेंड के पीछे की पूरी कहानी।
ट्रॉफी विवाद की कहानी
विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय टीम ने फाइनल जीतने के बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। मोहसिन नकवी एसीसी के अध्यक्ष और पीसीबी के प्रमुख होने के साथ-साथ पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने उनके राजनीतिक रुख और भारत विरोधी बयानों के कारण उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार किया।

Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है?
मोहसिन नकवी ने खुद ट्रॉफी देने पर जोर दिया, जबकि टीम इंडिया चाहती थी कि ट्रॉफी अन्य अधिकारियों, जैसे एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से दी जाए। लगभग 90 मिनट तक जारी गतिरोध के बाद नकवी अचानक मंच छोड़कर ट्रॉफी अपने साथ ले गए। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाने को मजबूर हुए। नकवी की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ‘ट्रॉफी चोर’ (Trophy Chor) कहा गया।
Mohsin Naqvi’s drama after India refused to take the trophy from him embarrassed, he ran off the field. 🤡😂 #INDvPAK pic.twitter.com/ithdlkjxQP
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
Look how they are running away with the Asia Cup trophy on Mohsin Naqvi’s instructions.🤡😭
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 29, 2025
Trophy chor 🤡 pic.twitter.com/heAVC2vkhQ
बीसीसीआई ने भी स्पष्ट किया कि वह इस मामले को ICC और ACC की आगामी बैठकों में उठाएगा और नकवी की कार्रवाई पर जवाबदेही मांगेगा।
नकवी सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
जैसे ही हैशटैग ट्रॉफी चोर (Trophy Chor) ट्रेंड करने लगा, मोहसिन नक़वी की ट्रॉफी पकड़े हुए तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, और मीम्स भी तेजी से वायरल होने लगे। फैंस और क्रिकेट पंडितों ने इस कदम की आलोचना की, जिससे खेल और राजनीति के बीच की रेखाएं और धुंधली हो गईं।
🚨 Arrest Trophy Chor Naqvi #INDvsPAK @YaariSports pic.twitter.com/5FVJz2MlFV
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) September 29, 2025
Mohsin Naqvi with another banger pose pic.twitter.com/5Ro4cvNzP8
— Homie (@homelander_yyy) September 29, 2025
Breaking news coming from Dubai. While going back from the stadium mohsin naqvi has been caught in his taxi with the stolen asia cup trophy and is now co-operating with Dubai police in the local police station. Third degree can also take place, according to sources🚨 pic.twitter.com/E6dfpSCMa7
— Ayush (@7tillexistence) September 28, 2025
Read More Here:
प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी
रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी