16 चौके, 4 छक्के... पर्थ टेस्ट में ट्रेविस हेड ने निकाली बैजबॉल की हवा, जीत के बाद क्यों मांगी फैंस से माफी?

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ दो दिन में आठ विकेट से हरा दिया। ट्रेविस हेड (Travis Head) की 123 गेंदों में 123 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

iconPublished: 22 Nov 2025, 06:04 PM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 06:08 PM

Why Travis Head Feel Sorry: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला टेस्ट इतिहास के उन दुर्लभ मैचों में शामिल हो गया, जो सिर्फ दो दिनों में समाप्त हो जाते हैं। इस तेज तर्रार जीत के नायक बने ट्रेविस हेड (Travis Head), जिन्होंने महज 83 गेंदों पर 123 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का रुख अकेले दम पर बदल दिया।

ट्रेविस हेड ने कर दिया कमाल

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन चाहिए थे। ये लक्ष्य उतना आसान नहीं माना जा रहा था, क्योंकि दोनो टीमें अपनी पहली पारी में 200 तक भी नहीं पहुंच सकीं, और इंग्लैंड तो दूसरी पारी में भी 200 के पार नहीं गया। गेंदबाज पूरे मैच में हावी रहे। स्टार्क ने 7 विकेट लिए और स्टोक्स ने 5 विकेट झटके।

लेकिन जब ट्रेविस हेड (Travis Head) ओपनिंग करने उतरे, तो लगा ही नहीं कि ये वही पिच है। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब धुलाई की। उनके बैट से निकले 16 चौके और 4 छक्के इंग्लैंड की सारी योजनाओं पर भारी पड़ गए। उन्होंने 69 गेंदों में शतक पूरा किया। जो एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है।

हेड ने जीत के बाद क्यों मांगी फैंस से माफी?

जीत के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मजेदार अंदाज में कहा, "ये दो दिन जैसे सपने की तरह बीत गए। हमने उम्मीद नहीं की थी कि मैच इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा। आज का दिन हमारे लिए शानदार रहा, लेकिन मुझे थोड़ा अफसोस भी है… करीब 60,000 लोगों ने अगले दिन के लिए टिकट खरीदे थे, और मैच पहले ही खत्म हो गया।"

Travis Head ने निकाली बैजबॉल की हवा

ट्रेविस हेड की इस पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदल दिया, बल्कि पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मानसिक रूप से मजबूती भी दे दी। इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को उनके ही अंदाज में जवाब देते हुए हेड ने दिखाया कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का असली फायदा तभी होता है जब उसे सही वक्त पर खेला जाए। पर्थ टेस्ट में ट्रेविस हेड ने सिर्फ 83 गेंदों में 148.19 के स्ट्राइक रेट से 123 रन ठोक दिए।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट