Ishan Kishan: अचानक कैसे ईशान किशन की टीम इंडिया में हुई वापसी? डायरेक्ट 2026 टी20 वर्ल्ड कप में दी जगह

Ishan Kishan: ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का हिस्सा बनाया गया। लेकिन अचानक कैसे ईशान को टीम इंडिया में जगह मिल गई? आइए जानते हैं।

iconPublished: 20 Dec 2025, 03:18 PM
iconUpdated: 20 Dec 2025, 03:30 PM

Ishan Kishan: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया। गौर करने वाली बात यह है कि ईशान ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मुकाबला नवंबर, 2023 में खेला था। अब सवाल यह उठ रहा है कि अचानक ईशान को मौका कैसे मिल गया और वो भी डायरेक्ट टी20 वर्ल्ड कप में।

ईशान को लंबे वक्त से नजरअंदाज किया जा रहा था। लेकिन अब अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हें सीधा वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। ईशान को जितेश शर्मा की जगह मौका मिला। तो आइए जानते हैं कि ईशान किशन की वापसी पूरी कहानी क्या है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ने खोली वापसी की राह (Ishan Kishan)

दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में झारखंड ने पहली बार जीत दर्ज की। टीम के लिए यह ऐतिहासिक जीत ईशान किशन की कप्तानी में आई। उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाया। ईशान की कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी देखने के बाद भारतीय सिलेक्टर्स खुद को उन्हें टीम में शामिल करने से कोर नहीं पाए। इस तरह लंबे वक्त बाद टीम में मौका मिला।

Ishan Kishan

क्या प्लेइंग 11 में मिला मौका? (Ishan Kishan)

दूसरा सवाल यह भी है कि क्या ईशान को टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में हिस्सा मिलेगा? तो इसका जवाब थोड़ा पेचीदा हो सकता है। देखिए, ईशान को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। संजू सैमसन मुख्य विकेटकीपर हैं। लिहाजा संजू का खेलना तय है। अब संजू की मौजूदगी में ईशान को मौका मिलना लगभग असंभव है। गौर करने वाली बात यह भी कि ईशान और संजू दोनों ओपनिंग पर खेलते हैं। लिहाजा ईशान का पत्ता कटना और तय दिख रहा है।

Ishan Kishan

ईशान किशन का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Ishan Kishan)

ईशान अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। लिहाजा वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

Read more: Shubman Gill: उपकप्तान शुभमन गिल को 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं मिली जगह? अजीत अगरकर का जवाब कर देगा हैरान

T20 World Cup 2026: शुभमन गिल OUT, ईशान किशन IN, संजू को भी मिला मौका, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान

Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, सामने आया VIDEO; फैंस का दिल हो जाएगा खुश