श्रेयस अय्यर ने पीठ की समस्या के कारण रेड बॉल फॉर्मेट से छह महीने का ब्रेक ले लिया है। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अय्यर ईरानी कप में नहीं खेलेंगे।
श्रेयस अय्यर का बड़ा फैसला, क्यों नहीं खेलेंगे अगले 6 महीने? BCCI ने दी पूरी जानकारी

Table of Contents
Shreyas Iyer break: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट स्क्वाड में जगह नहीं मिलने और फिर एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल न किए जाने के बाद क्रिकेट जगत में काफी चर्चा रही। फैन्स और एक्सपर्ट्स दोनों ही इस फैसले पर हैरान थे, क्योंकि अय्यर की फार्म और अनुभव को देखते हुए उन्हें लगातार टीम में बनाए रखने की उम्मीद थी।
लेकिन बीसीसीआई ने अब इस पूरे मामले पर स्पष्ट बयान दे दिया है। अय्यर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। पहले मैच में उन्होंने टीम की कप्तानी की, लेकिन दूसरे मैच से ठीक पहले खुद को स्क्वाड से बाहर करते हुए रेड बॉल फॉर्मेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया।
Shreyas Iyer अगले 6 महीने तक नहीं खेलेंगे रेड बॉल फॉर्मेट
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि अय्यर को पहले टेस्ट मैच के दौरान पीठ में लगातार ऐंठन और अकड़न का सामना करना पड़ा। अय्यर की कुछ समय पहले यूके में पीठ की सर्जरी हुई थी। इसी वजह से उन्होंने फिलहाल रेड बॉल फॉर्मेट से दूरी बनाने का फैसला किया। सचिव ने स्पष्ट किया कि अय्यर ने बोर्ड को छह महीने के ब्रेक की जानकारी पहले ही दे दी थी, इसलिए उन्हें आगामी ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।
ईरानी कप में रजत पाटीदार संभालेंगे कप्तानी
एक अक्टूबर से विदर्भ के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने रेस्ट ऑफ इंडिया की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी रजत पाटीदार को सौंपी गई है। स्क्वाड में ईशान किशन, खलील अहमद, आकाश दीप, रुतुराज गायकवाड़ समेत कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। यह मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा।
ईरानी कप 2025 – रेस्ट ऑफ इंडिया स्क्वाड
रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन