टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड क्यों बनी ICC की पहली पसंद? जानिए बड़ी वजह

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से पहले, आईसीसी ने क्रिकेट की दुनिया को सबसे चौंकाने वाली खबर दी है। भारत जाने से मना करने पर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से डिसक्वालिफाई कर दिया गया है, और उसकी जगह स्कॉटलैंड (Scotland) को ग्रुप सी में शामिल किया गया है।

iconPublished: 24 Jan 2026, 05:57 PM
iconUpdated: 24 Jan 2026, 06:08 PM

Why Scotland replaces Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का सफर आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है, और अब स्कॉटलैंड ग्लोबल टूर्नामेंट में उसकी जगह लेगा। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार सुबह, 24 जनवरी को ये फैसला पक्का किया।

पिछले कुछ दिनों से इस मुद्दे पर लगातार गतिरोध बना हुआ था, और संकेतों से लग रहा था कि बांग्लादेश को बाहर किया जाना लगभग तय है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड (Scotland) आईसीसी की पहली पसंद क्यों बना, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

क्यों बाहर हुआ बांग्लादेश?

आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने बोर्ड सदस्यों को भेजे पत्र में साफ किया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ऐसी मांगें रखीं जो आईसीसी की नीति के विपरीत थीं। बीसीबी भारत आने के लिए तैयार नहीं था और मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने पर अड़ा हुआ था, जबकि बोर्ड पहले ही वर्ल्ड कप वेन्यू को बदलने से इनकार कर चुका था। गुप्ता ने अपने पत्र में माना कि बीसीबी ने आईसीसी बोर्ड द्वारा लिए गए फैसलों का पालन भी नहीं किया। ऐसी स्थिति में परिषद के पास किसी अन्य टीम को बुलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

Bangladesh Team

स्कॉटलैंड क्यों बना ICC की पहली पसंद?

बांग्लादेश के हटने के बाद सवाल उठा कि आखिर किस टीम को मौका मिल सकेगा। आईसीसी ने स्कॉटलैंड (Scotland) को चुनते हुए प्रदर्शन और रैंकिंग, दोनों को आधार बनाया। स्कॉटलैंड इस समय टी20 रैंकिंग में 14वें नंबर पर है और क्वालीफाई न करने वाली टीमों में सबसे ऊपर है। इसके अलावा पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी उल्लेखनीय रहा है।

  • 2024 वर्ल्ड कप में, स्कॉटलैंड ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के बराबर अंक पर रहा, लेकिन नेट रन रेट के कारण बाहर हुआ।
  • 2022 वर्ल्ड कप में, स्कॉटलैंड ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया और शानदार शुरुआत की।
  • 2021 वर्ल्ड कप में, उन्होंने अपने ग्रुप में टॉप किया और बांग्लादेश को भी मात दी थी।

आईसीसी लेवल पर ये माना गया कि स्कॉटलैंड (Scotland) एसोसिएट देशों में सबसे कॉम्पिटिटिव टीमों में से एक है और टूर्नामेंट की क्वालिटी बनाए रखने में सक्षम है। इसलिए, उन्हें सबसे सही ऑप्शन माना गया।

Scotland टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल

स्कॉटलैंड अब ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली के खिलाफ खेलेगा। उनके पहले तीन मैच कोलकाता में होंगे, जबकि आखिरी मैच मुंबई में खेला जाएगा।

  • 7 फरवरी: स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज (कोलकाता)
  • 9 फरवरी: स्कॉटलैंड बनाम इटली (कोलकाता)
  • 14 फरवरी: स्कॉटलैंड बनाम इंग्लैंड (कोलकाता)
  • 17 फरवरी: स्कॉटलैंड बनाम नेपाल (मुंबई)

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?