Sarfaraz Khan: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में सरफराज खान को क्यों नहीं मिली जगह? टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज ने BCCI पर दागा सवाल

Sarfaraz Khan, IND vs WI 2025 Test: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया, जिस पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने BCCI पर सवाल दाग दिया।

iconPublished: 25 Sep 2025, 07:02 PM
iconUpdated: 25 Sep 2025, 07:04 PM

Sarfaraz Khan, IND vs WI 2025 Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान किया। स्क्वॉड में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई तो कुछ का पत्ता कट गया। टीम से युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम गायब रहा।

सरफराज को टीम में जगह नहीं मिलने पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने बीसीसीआई पर बड़ा सवाल दाग दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरफराज पर सवाल पूछते हुए एक पोस्ट शेयर किया।

Sarfaraz Khan पर मुनाफ पटेल का पोस्ट वायरल

मुनाफ पटेल ने अपनी पोस्ट में सरफराज खान की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने पूछा, "सरफराज खान वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वॉड में क्यों नहीं हैं?"

Sarfaraz Khan ने कम किया था वजन

बता दें कि हाल ही में सरफराज खान ने वजन कम करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। उन्होंने जबरदस्त ट्रॉन्सफॉर्मेशन करके काफी वजन घटाया था, जिसके बाद उन्हें टीम में ना शामिल करने का सवाल और भी गहरा हो जाता है।

आखिर सरफराज खान को क्यों नहीं मिली जगह?

जब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से पूछा गया कि आखिर सफराज खान को क्यों टीम में नहीं चुना गया? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चोटिल होने के कारण सरफराज को टीम में नहीं चुना गया।

Sarfaraz Khan

सरफराज खान का पिछला टेस्ट?

बताते चलें कि सरफराज खान ने फरवरी, 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पिछला टेस्ट इसी साल के नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज की भारतीय टेस्ट में कब वापसी होती है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीशन।

Read more: 'बुमराह मिस्ड ऑपर्च्युनिटी है...' इरफान पठान ने IND vs WI टेस्ट टीम चयन पर उठाया बड़ा सवाल, कुलदीप को लेकर कही बड़ी बात

PAK vs BAN Prediction: एशिया कप फाइनल के लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश की भिड़ंत, मैच से पहले जानिए किसकी होगी जीत?

Follow Us Google News