Sanju Samson: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में संजू सैमसन बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, जिसकी वजह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में किए गए बदलाव बताए जा रहे हैं।
क्यों बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने नहीं उतरे संजू सैमसन? जानिए क्या रही वजह

Sanju Samson Batting Position: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला 24 सितंबर को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर रही, जो बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे ही नहीं। इससे फैंस के मन में सवाल उठे कि आखिर क्यों संजू को बैटिंग का मौका नहीं मिला।
दरअसल, मैच में भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव देखने को मिला। ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 75 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बावजूद भारत 20 ओवर में सिर्फ 168 रन ही बना सका क्योंकि मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया। वहीं, 6 विकेट गिरने के बाद भी संजू सैमसन का मैदान पर नहीं आना हर किसी को हैरान कर गया। माना जा रहा है कि यह बदलाव टीम इंडिया की नई रणनीति का हिस्सा था।
बल्लेबाजी क्रम का हुए Sanju Samson का शिकार
बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने शुरुआत में आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद टीम ने अपने बल्लेबाजी क्रम में एक्सपेरिमेंट किया। शिवम दुबे को नंबर तीन पर भेजा गया, तिलक वर्मा को छठे नंबर पर उतारा गया, जबकि हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को भी संजू (Sanju Samson) से ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। नतीजा यह रहा कि विकेट गिरने के बावजूद संजू सैमसन (Sanju Samson) को बैटिंग करने का अवसर ही नहीं मिला। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला मैनेजमेंट की रणनीति का हिस्सा था ताकि आने वाले बड़े मुकाबलों के लिए अलग-अलग संयोजन आजमाए जा सकें।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा (75 रन), हार्दिक पंड्या (38 रन) और शुभमन गिल (29 रन) ने अहम योगदान दिया। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गई।
बांग्लादेश की ओर से सिर्फ सैफ हसन ही टिककर खेले, उन्होंने 69 रन की पारी खेली। उनके अलावा परवेज ने 21 रन जोड़े, जबकि बाकी बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए। भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।