IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy) सोमवार को बेहद रोमांचक अंदाज में समाप्त हुई। लेकिन जिन दिग्गजों के नाम पर यह सीरीज रखी गई थी, वे सीरीज के बाद के प्रेजेंटेशन में नजर नहीं आए।
सीरीज का नाम Anderson-Tendulkar Trophy, लेकिन प्रेजेंटेशन से दोनों दिग्गज से नदारद; रोमांचक जीत के बाद ECB ने साधी चुप्पी

Anderson Tendulkar Trophy Presentation: लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पहली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुई। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट को 6 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।
लेकिन इस ऐतिहासिक मौके पर ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में न तो सचिन तेंदुलकर और न ही जेम्स एंडरसन नजर आए, जिससे क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए। जबकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस ट्रॉफी का नाम "पटौदी ट्रॉफी" से बदलकर "एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी" (Anderson Tendulkar Trophy) कर दिया था। अब क्रिकेट फैंस अब इस मामले पर ईसीबी से जवाब मांग रहे हैं। जो अब काफी चर्चा का विषय बन गया है।
सचिन-एंडरसन की गैरमौजूदगी ने उठाए सवाल
भारत के ओवल टेस्ट में जीत और सीरीज ड्रॉ के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान दोनों दिग्गज, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मौजूद नहीं थे। साथ ही, मंसूर अली खान पटौदी के परिवार का कोई भी सदस्य पटौदी पदक प्रदान करते हुए नजर नहीं आया। न तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनकी गैरमौजूदगी के लिए कोई स्पष्टीकरण दिया है और न ही खिलाड़ियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है।

गौरतलब है कि इस साल से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी (Pataudi Trophy) कहा जाता था। लेकिन इस बार ईसीबी ने इसका नाम बदलकर तेंदुलकर और एंडरसन (Anderson Tendulkar Trophy) के नाम पर रख दिया। दोनों जून में ट्रॉफी के अनावरण समारोह में मौजूद थे, लेकिन समापन समारोह में उनकी गैरमौजूदगी सवालों के घेरे में आ गई है।
The two most capped players in Test cricket history…
— England Cricket (@englandcricket) June 19, 2025
Now with their very own trophy 😍🏆 pic.twitter.com/ovhFLETR4S
रोमांचक रहा पांचवें दिन का मैच
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy) के पांचवें मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ़ 35 रन चाहिए थे जबकि भारत को 4 विकेट चाहिए थे। मैच बेहद करीबी हो गया था, लेकिन मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपना दम दिखाया और तीन अहम विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
2⃣-2⃣ 🏆
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
The first ever Anderson-Tendulkar Trophy ends in a draw 🤝#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/9dY6LoFOjG
सिराज बने सीरीज के मोस्ट विकेट टेकर
मोहम्मद सिराज ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और मैच में कुल 9 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। सिराज ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए और एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए मैच विनर बन गए हैं।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर