रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से क्यों लिया संन्यास? शार्दुल ठाकुर ने वजह बताकर सभी को चौंकाया

Shardul Thakur: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले ली। उन्होंने यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम चुने जाने से पहले ही ले लिया था। रोहित और विराट के संन्यास को लेकर भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने उनके प्रदर्शन पर उंगली उठा दी है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 28 May 2025, 09:32 PM

Shardul Thakur: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले ली। उन्होंने यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम चुने जाने से पहले ही ले लिया था। रोहित और विराट के संन्यास को लेकर भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने उनके प्रदर्शन पर उंगली उठा दी है।

उनका मानना है कि इन दिग्गजों को लगा होगा अब वह इस इस फॉर्मेट को पहले जैसा नही खेल सकते, इसलिए टेस्ट से अलविदा ले लिया।

सीनियर खिलाड़ी की मौजूदगी आत्मविश्वास बढ़ाता है: Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर ने दोनों दिग्गजों के संन्यास पर बात करते हुए कहा, "वे खेल के सबसे सीनियर खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन ऐसे फैसले निजी होते हैं। जब किसी खिलाड़ी को लगे कि वह पहले जैसा योगदान नहीं दे सकता, तब वह ऐसा कदम उठाता है।"

शार्दुल का कहना है कि जब टीम में सीनियर खिलाड़ी मौजद रहते हैं तो आत्मविश्वास और सुरक्षा दोनों बढ़ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि युवा खिलाड़ी और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण हमेशा टीम को फायदा पहुंचाता है।

Shardul Thakur
Shardul Thakur

जडेजा को निभानी होगी जिम्मेदारी

शार्दुल (Shardul Thakur) ने आगे रविन्द्र जडेजा को लेकर कहा, "अब जडेजा सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह दौरा सभी के लिए एक नई चुनौती है और अब कई खिलाड़ियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी उन्हें निभानी होगी।''

युवा खिलाड़ियों को सलाह देते हुए उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है। युवा खिलाड़ियों को यह सही मौका है अपने नाम बनाने का। "

एक ही दिन में तीन मौसम दिखेंगे

शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर बात करते हुए बताया कि इंग्लैंड का मौसम खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी। यहां पर एक ही दिन में ठंड, धूप और बारिश सब कुछ हो देखने को मिल सकता है।

ऐसे में खिलाड़ियों के लिए यह दौरा चुनौती से भरा होगा। बता दें, 20 जून से दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। इस सीरीज का अंत 4 अगस्त 2025 को होगा।

Read More: IPL 2025 का पहला क्वालीफायर रद्द हुआ तो कौन सी टीम बनाएगी फाइनल में जगह?

Follow Us Google News