Smriti Mandhana: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 24वें मैच, भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) में, एक पल ने मैदान और सोशल मीडिया दोनों पर सुर्खियां बटोरीं। स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बाद रेणुका सिंह (Renuka Singh) का मोर वाला पोस्टर वायरल हो गया।
स्मृति मंधाना के अर्धशतक पर रेणुका सिंह ने क्यों दिखाया ‘मोर वाला पोस्टर’? जानिए पीछे की मजेदार वजह!

Renuka Singh Poster for Smriti Mandhana: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान डगआउट से एक दिलचस्प पल सामने आया, जो मैच के नतीजे की तरफ एक मजेदार संकेत था। जब सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना और प्रतिका रावल क्रीज पर जम चुकी थीं, तब तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने एक चंचल और रचनात्मक पोस्टर दिखाया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
गौरतलब है कि आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और प्रतिका रावल ने अपने शानदार शतकों से सुर्खियां बटोरीं। ये मैच 23 अक्टूबर को नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है।
रेणुका सिंह ने क्यों दिखाया ‘मोर वाला पोस्टर’?
दरअसल, जब स्मृति मंधाना 52 और प्रतिका रावल 42 रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं, तभी कैमरों में रेणुका सिंह एक पोस्टर थामे नजर आईं, जिस पर लिखा था, "100 मोर", साथ ही उस पर एक खूबसूरत मोर (Peacock) का चित्र बना था। पहली नजर में तो ये मजाकिया लग रहा था, लेकिन असल में यह दो अर्थ वाला चुटीला संदेश था। अंग्रेजी में "100 more" यानी ‘100 रन और’, जबकि हिंदी में "मोर" का अर्थ ‘पक्षी’ (Peacock) भी होता है। रेणुका के इस खेल-भावना से भरे इशारे ने न केवल साथी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि दर्शकों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी।
#CWC25
— Vinayakk (@vinayakkm) October 23, 2025
Smriti Mandhana continues her good form. ✅
A 49-ball half-century. A third straight 50+ score in the World Cup after starting the tournament a bit subdued by her standards.
But the big question... what is Renuka Singh Thakur holding up there? 😅 pic.twitter.com/VQOKLDGddG
पोस्टर के बाद बनी रिकॉर्ड साझेदारी
हैरानी की बात ये है कि रेणुका का इशारा सिर्फ मजेदार नहीं, बल्कि भविष्य बताने वाला साबित हुआ। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और प्रतिका रावल दोनों ने अपने अर्धशतकों को शानदार शतकों में बदल दिया। दोनों के बीच 212 रनों की विशाल और रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी हुई, जो विमेंस वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी में से एक है।
Smriti Mandhana और Pratika Rawal ने जड़ा शतक
स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 गेंदों पर 114.73 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। प्रतिका रावल ने 134 गेंदों पर 91.04 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल