Why Ravindra Jadeja Loss 4 Crore In IPL 2026 Trade: आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने रवींद्र जडेजा को 4 करोड़ का घाटा हुआ। उन्हें 18 की 14 करोड़ फीस मिली। तो आइए जानते हैं कि उन्हें यह घाटा क्यों झेलना पड़ा।
Ravindra Jadeja Trade: चेन्नई से राजस्थान आने पर रवींद्र जडेजा को लगा 4 करोड़ का झटका, जानें क्यों 18 से 14 करोड़ हुई फीस?
Why Ravindra Jadeja Loss 4 Crore In IPL 2026 Trade: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने। 12 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ रहने वाले जडेजा को राजस्थान का हिस्सा बनने में पूरे 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर जडेजा को 4 करोड़ का नुकसान क्यों झेलना पड़ा।
बता दें कि चेन्नई ने जडेजा को आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। लिहाजा चेन्नई में जडेजा को 18 करोड़ रुपये की रकम मिल रही थी। लेकिन राजस्थान ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की कीमत में ट्रेड के जरिए अपना हिस्सा बनाया।
क्यों जडेजा को हुआ 4 करोड़ रुपये का नुकसान? (Ravindra Jadeja)
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि बातचीत के जरिए जडेजा की ट्रेड को 18 की जगह 14 करोड़ रुपये में किया गया। वहीं आईपीएल की तरफ से दी गई ट्रेड की आधिकारिक जानकारी में कहा गया, "ट्रेड एग्रीमेंट के तहत उनकी लीग फीस 18 करोड़ रुपये से 14 करोड़ रुपये कर दी गई है।"

12 सीजन के बाद छोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का साथ (Ravindra Jadeja)
रवींद्र जडेजा ने कुल 12 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला, जिसमें 2018, 2021 और 2023 का साल भी शामिल रहा। इन सीजन चेन्नई ने जडेजा के टीम में रहते हुए खिताब जीता था।

रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर (Ravindra Jadeja)
गौरतलब है कि अब तक रवींद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में 254 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 198 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 27.86 की औसत और 130.29 के स्ट्राइक रेट से 3260 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं।
इसके अलावा 225 पारियों में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 30.51 की औसत से 170 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 5/16 का रहा है।