Prithvi Shaw: रणजी ट्रॉफी 2025-26 की तैयारियों के बीच खेले जा रहे एक प्रैक्टिस मैच में मंगलवार को महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान के बीच विवाद का एक हैरान कर देने वाला वाकया देखने को मिला।
कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?

Why Prithvi Shaw and Musheer Khan Fight: रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच वार्म-अप मैच के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और उनके पूर्व साथी मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान के बीच तीखी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि शॉ ने मुशीर का कॉलर पकड़ लिया और अपना बल्ला भी उठा लिया।
पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में क्यों हुई लड़ाई
दरअसल, पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई टीम छोड़कर महाराष्ट्र की ओर से खेलना शुरू किया है। अपने पूर्व टीम के खिलाफ खेले इस अभ्यास मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों की पारी खेली। शॉ ने ओपनिंग पार्टनर अरशिन कुलकर्णी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 305 रनों की बड़ी साझेदारी की। लेकिन उनके आउट होने के बाद मैदान पर माहौल अचानक गरमा गया।
Prithvi Shaw should let his bat do the talking. Why spoiling his career again and again pic.twitter.com/2ewvn6kB6g
— The last dance (@26lastdance) October 7, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी शॉ को आउट करने के बाद मुशीर खान ने मजाकिया अंदाज में “थैंक यू” कहा, जो पृथ्वी शॉ को नागवार गुजरा। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और शॉ ने गुस्से में आकर मुशीर का कॉलर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने बल्ला उठाने की भी कोशिश की, लेकिन अंपायर और खिलाड़ियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर विवाद को बढ़ने से रोक दिया।
मुंबई के खिलाफ शानदार शतक
वार्म-अप मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने सिर्फ एक दिन में शतक पूरा किया और कुल 186 रन ठोके। उन्होंने अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और दोनों ने मिलकर 305 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। मुंबई की टीम शॉ को आउट करने में काफी देर तक जूझती रही और आखिरकार 50 ओवर बाद शम्स मूलानी ने उन्हें पवेलियन भेजा।
Prithvi Shaw के फर्स्ट क्लास क्रिकेट आंकड़े
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अब तक 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 4,556 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वह भारत की 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल