ICC ने की पाकिस्तान की बेइज्जती! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी से क्यों नदारद रहा मेजबान PCB?

Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रही। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में PCB का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था।

iconPublished: 10 Mar 2025, 04:24 PM
iconUpdated: 23 Apr 2025, 04:19 PM

Why PCB Official Absence at CT 2025 Presentation Ceremony: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। ​​लेकिन इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। दुबई में सिर्फ भारत के ही मैच खेले गए। फिर भी इस टूर्नामेंट के फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। इस पर कई सवाल उठ रहे हैं।

PCB क्यों नहीं था मौजूद?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी सरकारी जिम्मेदारियों के चलते दुबई नहीं जा सके क्योंकि वह इस्लामाबाद में एक संसदीय सत्र में व्यस्त थे। वहीं, टूर्नामेंट डायरेक्टर और पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) सुमैर अहमद दुबई में मौजूद होने के बावजूद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए मंच पर नहीं दिखें।

यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि PCB को जानबूझकर दरकिनार किया गया या फिर यह बोर्ड की ही आंतरिक अव्यवस्था थी। कुछ सोर्से यह भी कह रहें हैं कि यह मिसकम्युनिकेशन के वजह से भी हुआ है. हालांकि, पूर्व क्रिकेटरों और विश्लेषकों का मानना है कि पीसीबी को इस प्रतिष्ठित समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज करानी चाहिए थी, ताकि यह संदेश न जाए कि वे भारत की जीत से बच रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कौन कौन थे मौजूद?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई प्रमुख रोजर बिन्नी और सचिव देवजित सैकिया ने खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और जैकेट प्रदान किए।

भारत के पास सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी

भारत के पास अब तीन चैंपियंस ट्रॉफी हैं। अब तक कोई भी देश तीन बार यह खिताब नहीं हासिल कर पाया है। सबसे पहले 2002 में भारत और श्रीलंका ने मिलकर यह ट्रॉफी साझा की थी। इसके बाद 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यह ट्रॉफी जीती थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है।

Follow Us Google News