PAK vs SA: हरा नहीं... गुलाबी जर्सी में मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम, जानें इसके पीछे की खास वजह

Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आज रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी20I मुकाबले के लिए अपनी पारंपरिक हरी जर्सी की बजाए पिंक (गुलाबी) किट पहनकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

iconPublished: 28 Oct 2025, 04:25 PM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 04:27 PM

Why Pakistan Team Wearing Pink Jersey: एशिया कप के फाइनल में भारत से मिली निराशाजनक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है। टीम आज, 28 अक्टूबर से रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।

यह सीरीज पाकिस्तान के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का शुरुआती चरण माना जा रहा है। हालांकि मैच से पहले पाकिस्तान टीम अपने प्रदर्शन नहीं, बल्कि अपनी जर्सी के रंग को लेकर चर्चा में आ गई है।

हरा नहीं... गुलाबी जर्सी में मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम

दरअसल, सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम आज, 28 अक्टूबर मैदान पर पारंपरिक हरी जर्सी की जगह गुलाबी जर्सी पहनकर उतरेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोशल मीडिया पर कप्तान आगा और पूर्व कप्तान बाबर आजम सहित कई खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर करते हुए इस पहल की जानकारी दी। पीसीबी ने इस कदम को "एक ऐसे कारण के लिए पिंक होना, जो मायने रखता है" बताते हुए पेश किया है।

Why Pakistan Team wearing Pink Jersey during PAK vs SA 1st T20I in Rawalpindi

Pakistan Team की जर्सी का रंग गुलाबी क्यों?

ये कदम ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान के समर्थन में उठाया गया है। अक्टूबर को दुनियाभर में "पिंकटूबर" के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना, शुरुआती जांच को बढ़ावा देना और लोगों को इस बीमारी के प्रति सतर्क करना है। पाकिस्तान टीम पहली बार इस कारण से पिंक किट पहन रही है, जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने इससे पहले भी पिंक मैच खेलकर जागरूकता फैलाई है।

फैंस की प्रतिक्रिया मिली-जुली

सोशल मीडिया पर इस गुलाबी जर्सी को लेकर प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रहीं। कुछ फैंस ने इसे सराहनीय और अच्छा डिजाइन बताया, वहीं कुछ ने कहा कि रंग थोड़ा फीका और साधारण है। कुछ ने इसे मजाक में "स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम" रंग तक कह दिया। हालांकि, अधिकांश फैंस ने इस नेक उद्देश्य की तारीफ की और इसे समाजिक जागरूकता की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल