Mohammed Siraj: इस साल यानी 2025 में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट जैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप 2025 में खेलते नहीं दिखाई दिए। अब सिराज ने इस राज पर से पर्दा उठाया है कि आखिर वो क्यों इन दोनों टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे?
एशिया कप 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी से क्यों बाहर थे मोहम्मद सिराज? स्टार गेंदबाज ने खुद बताई बड़ी वजह

Table of Contents
Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डीएसपी सिराज ने 7 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट तो दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए।
इस साल यानी 2025 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट जैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप 2025 में खेलते नहीं दिखाई दिए। फैंस ने जब एशिया कप स्क्वॉड में सिराज का नाम नहीं देखा था तो वे काफी शॉक हुए थे। अब सिराज ने इस राज पर से पर्दा उठाया है कि आखिर वो क्यों इन दोनों टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे?
Mohammed Siraj एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं
जून से अगस्त तक टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी जहां मोहम्मद सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए। बावजूद इसके सिराज को एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर रखा गया, ठीक वैसे ही जैसे उन्हें दुबई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया था। अब सिराज ने इस राज पर से पर्दा उठाया है कि आखिर वे इन दोनों टूर्नामेंट का हिस्सा क्यों नहीं थे?
क्या बोले Mohammed Siraj?
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान सिराज ने खुलासा किया कि टीम में जगह न मिलने पर कोई नाराजगी नहीं है। उस वक्त के टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने और टीम मैनेजमेंट ने मुझे सूचित कर दिया था। सिराज ने कहा,
"मुझे मौका मिलने पर मैं तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपना 200% देता हूं। हमने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी, वहां गर्मी थी और हमें ज्यादा स्पिनर्स की जरूरत थी, इसलिए मुझे नहीं चुना गया। रोहित भाई ने मुझसे कहा था कि ज्यादातर गेंदबाजी स्पिनर्स ही करेंगे और वो नहीं चाहते थे कि मैं वहां जाकर बेंच पर बैंठू। उन्होंने मुझे परिवार के साथ समय बिताने, अभ्यास करने और अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए कहा।"
Mohammed Siraj on not being picked for CT 2025 : "Rohit (Sharma) bhai told me that most of the bowling would be done by spinners and he didn’t want me to go there and just sit on the bench. He told me to spend time with family, practise and work on my fitness." pic.twitter.com/FJpvkfod5N
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 6, 2025
उन्होंने आगे कहा, "एशिया कप से ठीक पहले हम इंग्लैंड दौरे से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर आए थे। इसीलिए मुझे थोड़ा आराम करने का मौका मिला।" उन्होंने बताया कि ये फैसला टीम के संतुलन के साथ-साथ काम के बोझ को लेकर भी था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज
सिराज अब 10 अक्टूबर से दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं। अहमदाबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद से फैंस की सिराज से यही उम्मीद होगी कि वो भारतीय सरजमीं पर भी एक बार जरूर पंजा खोलें।
46 चौके, 2 छक्के और 459 रन… पापा राहुल द्रविड़ की राह पर चला अन्वय, लगातार दूसरी बार जीता ये खिताब