Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया। बीसीसीआई के एक अधिकारी की तरफ से बताया गया कि आखिर क्यों शमी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है।
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिल रही जगह? सामने आई बड़ी वजह; BCCI अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 09 मार्च, 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से लगातार उन्हें सिलेक्टर्स के जरिए नजरअंदाज किया जा रहा है। इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में भी शमी बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद शमी को अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के अधिकारी ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आखिर क्यों शमी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं।
मोहम्मद शमी बनाम अजीत अगरकर (Mohammed Shami)
टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर शमी ने बयान देते हुए सिलेक्टर्स पर निशाना साधा था। भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा था कि फिटनेस को लेकर अपडेट देना उनकी जिम्मेदारी नहीं हैं। मेरा काम नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जाकर तैयारी करना और मैच खेलना है। वो उनकी बात है कि उनको कौन अपडेट देता है। यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है।"

इस पर जब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि वह शमी के साथ टच में हैं। फिर इसके जवाब में शमी की तरफ से कहा गया था कि उन्हें कहने दीजिए जो उन्हें कहना है। इसके बाद बीसीसीआई ने सेंट्रल जोन के नए सिलेक्टर आरपी सिंह को कोलकाता भेजा। फिर इसके बाद शमी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
शमी को सिलेक्ट करने के लिए बेताब थे सिलेक्टर्स (Mohammed Shami)
बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "कई बार ऐसा हुआ है कि नेशनल सिलेक्टर्स और बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सपोर्ट स्टाफ ने शमी का हालचाल जानने के लिए फोन किया है। सिलेक्शन कमेटी इंग्लैंड में उनकी सर्विस लेने के लिए बेताब थी, क्योंकि जसप्रीत बुमराह तीन से ज्यादा टेस्ट नहीं खेल सकते थे। इंग्लिश कंडीशन में उनके जैसा गेंदबाज कौन नहीं चाहेगा"

शमी की फिटनेस पर उठाया सवाल (Mohammed Shami)
शमी की फिटनेस पर सवाल खड़ा किया गया। कहा गया कि रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में उनकी रफ्तार 130 kmph के आसपास रही। अधिकारी ने आगे कहा, "यह कहानी कि शमी के साथ कोई बातचीत नहीं हुई, पूरी तरह से सच नहीं है। स्पोर्ट्स साइंस टीम के पास उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी है और यह भी देखना है कि उनका शरीर इंटरनेशनल क्रिकेट की मुश्किलों को झेलने के काबिल है या नहीं।"
IPL 2026: संजू सैमसन के जाने के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? ये 2 नाम रेस में सबसे आगे