KL Rahul Celebration: केएल राहुल ने मुंह में उंगली डालकर क्यों सेलिब्रेट किया शतक? बल्लेबाज ने दिया जवाब

KL Rahul Celebration: अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल ने मुंह में 2 उंगली डालकर अनोखा सेलिब्रेशन किया था। अब भारतीय ओपनर ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था।

iconPublished: 03 Oct 2025, 05:44 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 06:01 PM

IND vs WI 1st Test KL Rahul Celebration Explain: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत की पहली पारी के दौरान ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे पहला शतक जड़ा। शतक के बाद राहुल ने मुंह में 2 उंगली डालकर बड़ा ही अनोखा सेलिब्रेशन किया।

बता दें कि राहुल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 197 गेंदो में 12 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली। इसके बाद उनका सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया। अब भारतीय बल्लेबाज ने दूसरा दिन समाप्त होने के बाद बताया कि उन्होंने ऐसा सेलिब्रेशन क्यों किया था।

मुंह में उंगली डालकर KL Rahul ने क्यों किया सेलिब्रेट?

दूसरा दिन समाप्त होने के बाद बात करते हुए राहुल ने बताया कि उन्होंने यह सेलिब्रेशन अपनी बेटी इवारा के लिए किया था। बता दें कि राहुल हाल ही में पिता बने हैं। 24 मार्च, 2025 को उनकी वाइफ आथिया शेट्टी ने बेटी इवारा को जन्म दिया था।

KL Rahul

भारतीय सरजमीं पर KL Rahul का दूसरा शतक

राहुल अब तक अपने टेस्ट करियर में 11 शतक लगा चुके हैं, लेकिन भारतीय सरजमीं पर यह उनका सिर्फ दूसरा शतक रहा जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया। इस शतक के साथ राहुल ने करीब 9 साल लंबा इंतजार खत्म किया। इससे पहले 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेले गए मुकाबले में राहुल ने 199 रनों की पारी खेली थी।

KL Rahul

मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

अहमदाबाद टेस्ट का दूसरा दिन पूरा होने तक टीम इंडिया काफी मजबूत स्थित में दिख रही है। अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 448 रन बना लिए हैं। टीम के लिए जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दूसरा दिन खत्म होने तक नाबाद हैं। भारतीय टीम ने 286 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।

Read more: विराट कोहली की ये बात हुई सच! अहमदाबाद के खाली स्टेडियम ने दिया सबूत, IND vs WI टेस्ट मैच देखने नहीं पहुंचे दर्शक

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO