Jitesh Sharma: आरसीबी के जितेश शर्मा ने Virat Kohli की जगह Rohit Sharma को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर दिया जवाब

Jitesh Sharma Exclusive: स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में जितेश शर्मा ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को अपने पसंदीदा क्रिकेटर के रूप में चुना। इसके पीछे जितेश ने वजह भी बताई।

iconPublished: 12 Nov 2025, 07:47 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 07:51 PM

Jitesh Sharma Chose Rohit Sharma Over Virat Kohli: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जर्सी में नजर आने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने स्पोर्ट्स यारी को दिए गए इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच रोहित शर्मा को चुना। जितेश ने इसके पीछे का कारण भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने रोहित और विराट में हिटमैन का चुनाव किया।

बता दें कि इंटरव्यू में रैपिड फायर सेक्शन के दौरान जितेश ने अपने तमाम 'पसंदीदा' क्रिकेटर्स को चुना, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा वाला सवाल भी शामिल रहा।

क्यों रोहित शर्मा को बताया पसंदीदा क्रिकेटर? (Jitesh Sharma)

जब जितेश से पूछा गया कि आखिर क्यों उन्होंने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को चुना? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं (रोहित शर्मा) इमोशनली कनेक्ट हूं। 2016-17 के आईपीएल में जब मैं था, तब मेरी उनसे बातचीत हुई थी।"

Rohit Sharma

जितेश ने आगे कहा, "मैंने उनको लाइव खेलते हुए देखा था। तो वो यंग बच्चे के दिमाग में होता है, वो मेरे दिमाग में आज भी है। जब मैं पहली बार मुंबई इंडियंस में सिलेक्ट हुआ तो 22-23 साल का था, इसलिए मैंने रोहित शर्मा कहा।"

अलग हैं रोहित शर्मा

आगे रोहित शर्मा की स्किल पर बात करते हुए जितेश शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि वह अलग स्किल लाते हैं। विराट भाई से तो तुलना कर ही नहीं सकते। वो बहुत दयालु आदमी हैं। इतना डेडिकेशन लेकर करोड़ों में एक इंसान पैदा होता है। रोहित भाई नेचुरल हैं। वो महाराष्ट्र से आते हैं, तो थोड़ा कनेक्ट होता हूं। यह वजह है और कुछ नहीं।"

Rohit Sharma

रोहित शर्मा से बातचीत

फिर जितेश से पूछा गया कि आपकी कभी रोहित शर्मा से बातचीत हुई है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "बहुत बार बात हुई है। उन्होंने अच्छी सलाह दी है। उन्होंने क्रिकेट के लिए मुझे समझाया है और उससे मुझे बहुत मदद मिली है। यह उनकी अच्छाई है कि उन्होंने निजी तौर पर खुद से कई चीजें बताई हैं।"

Read more: IPL 2026 Retention: कब और कहां देखें आईपीएल की सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट? टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी होगा लाइव

Jitesh Sharma Exclusive: सूर्यकुमार यादव से खुद की 'तुलना' पर जितेश शर्मा ने दिया बड़ा जवाब, SPORTS YAARI पर खुल गया राज

Jitesh Sharma Exclusive: अगले सीजन दूसरी ट्रॉफी जीतेगी RCB? जानिए क्या कहती है जितेश शर्मा की भविष्यवाणी