IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अक्षर पटेल के साथ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई ने अब इस फैसले के पीछे की वजह बताई है।
IND vs SA तीसरे टी20 मैच से पहले धर्मशाला से अचानक घर लौटे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने बताई वजह
Why Jasprit Bumrah Suddenly Returned Home: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को खेला जा रहा है। ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है। मैच से पहले, जसप्रीत बुमराह को अचानक धर्मशाला से घर लौटना पड़ा, जिसकी वजह से वो प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब इसके पीछे की वजह बताई है।
ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Jasprit Bumrah अचानक धर्मशाला से घर क्यों लौट गए?
ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अक्षर पटेल दोनों को बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर उनके बाहर होने का कारण बताया। बीसीसीआई ने कहा, "अक्षर पटेल बीमारी के कारण तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से घर लौट गए हैं, इसलिए वह भी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बुमराह के बाकी मैचों में टीम से जुड़ने को लेकर बाद में जानकारी दी जाएगी।"
🚨 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬 - 𝟑𝐫𝐝 𝐓𝟐𝟎𝐈: 𝐃𝐡𝐚𝐫𝐚𝐦𝐬𝐡𝐚𝐥𝐚
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
Axar Patel is unavailable for the third T20I due to illness.
Jasprit Bumrah has gone back home for personal reasons and will be unavailable for the game. An update on him joining the squad for the remaining matches…
टीम में अक्षर-बुमराह की जगह किसने ली?
तीसरे मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अक्षर पटेल को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कन्फर्म किया कि उनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन