Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट से लेंगे संन्यास? खबर जानकर चौंक जाएंगे आप

Jasprit Bumrah, IND vs AUS ODI: जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया। तो क्या बुमराह वनडे से संन्यास ले रहे हैं? आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 04 Oct 2025, 05:37 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 05:50 PM

Jasprit Bumrah, IND vs AUS ODI: भारतीय टीम इन दिनों घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इसके बाद टीम इंडिया को अगली सीरीज वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया दौर पर खेलनी है, जिसमें बुमराह को स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया।

बुमराह को बाहर रखने के बाद यह सवाल तेजी से उठने लगा है कि क्या वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार (04 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया।

वनडे सीरीज से Jasprit Bumrah का नाम गायब

बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज के स्क्वॉड से बुमराह का नाम गायब रहा। बता दें कि बुमराह को वनडे में नहीं चुने जाने को लेकर किसी भी तरह की सफाई नहीं दी गई।

Jasprit Bumrah

वनडे सीरीज से क्यों गायब रहा Jasprit Bumrah का नाम?

बुमराह इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने एक पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी वनडे 10 अक्टूबर से खेला जाएगा, जो 14 अक्टूबर तक चलेगा।

इसके सिर्फ 5 दिन बाद बाद ही यानी 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि टेस्ट और वनडे सीरीज में कम गैप के चलते बुमराह को वनडे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राण, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुल जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का टी20 स्क्वॉड (Jasprit Bumrah)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

Read more: Virat Kohli Return: कोहली को दोबारा मैदान पर देखने के लिए फैंस करना होगा सिर्फ इतने घंटो का इंतजार, आप भी कर लीजिए नोट

ऐसा बेशर्म नहीं देखा... पाकिस्तान में कुछ भी है मुमकिन! हारे हुए खिलाड़ियों को फूल-माला पहनाकर मना रहा जश्न, देखें PHOTOS