IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मैच के टॉस के दौरान फैंस तब हैरान रह गए जब विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं था।
चौथे टी20 की प्लेइंग XI से ईशान किशन क्यों हुए बाहर? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह
Ishan Kishan Dropped From IND vs NZ 4th T20I Playing XI: विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला। बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद, टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग ग्यारह से बाहर कर दिया गया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया। अब फैंस सोच रहे हैं कि अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद ईशान को प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर किया गया।
ईशान किशन क्यों हुए बाहर?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान स्थिति साफ की और इस बड़े बदलाव के पीछे की असली वजह बताई। सूर्या ने बताया कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को पिछले मैच के दौरान हल्की चोट लगी थी। इस चोट की वजह से वो आज सिलेक्शन के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे। उन्होंने ये भी बताया कि उपकप्तान अक्षर पटेल अभी तक अपनी उंगली की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। सूर्या ने उम्मीद जताई कि अक्षर अगले मैच तक फिट हो जाएंगे।
चौथे टी20 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
- न्यूजीलैंड: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फाउल्केस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
IND vs NZ टी20 सीरीज में Ishan Kishan का प्रदर्शन
ईशान किशन भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए तीनों मैचों में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। इस टी20 सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 37.33 की औसत और 224 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन