विरोध के साये में पहुंचा IND vs PAK मैच! जानें 'बायकॉट' की मांग के पीछे की असली वजह

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाला मैच अब सिर्फ एक खेल नहीं रह गया है। भारत में इस मैच को लेकर जहां फैंस उत्साहित हैं, वहीं इसका काफी विरोध भी देखने को मिल रहा है।

iconPublished: 14 Sep 2025, 02:43 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 02:50 PM

Why is Boycott IND vs PAK Trending: एशिया कप 2025 के हाई वोल्टेज मैच का काफी विरोध हो रहा है। दरअसल, यहां हम भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की बात कर रहे हैं। भारत में इस मैच का बायकॉट करने की मांग जोर पकड़ रही है। जिस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और नेता भी अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच रविवार 14 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी और टॉस शाम 7:30 बजे होगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों ने इस एशिया कप 2025 में अब तक एक-एक मैच खेला है और दोनों टीमों ने इसमें जीत हासिल की है।

IND vs PAK विवाद की शुरुआत कहां से हुई?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय संबंध खत्म कर दिए। सरकार ने साफ संदेश दिया कि “आतंक और व्यापार साथ नहीं चल सकते।” इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीमा पार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। लश्कर-ए-तैबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों को बड़ा नुकसान हुआ। इसी पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान का यह पहला क्रिकेट मुकाबला खेला जाना है।

जुलाई में गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की पुष्टि की थी कि पहलगाम हमले के जिम्मेदार आतंकवादी पाकिस्तानी थे। उन्होंने कहा था, "हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि वे तीनों पाकिस्तानी थे। दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी उपलब्ध हैं।"

विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक बयानबाजी

शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मैच के खिलाफ 'सिंदूर आंदोलन' का ऐलान किया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मैच का बायकॉट करने की अपील की है और यह भी कहा है कि लोग ये मैच न देखें। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि ये मैच नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ये सरकार का फैसला है। सरकार जो भी करेगी, उसे अंतिम माना जाएगा।

Why is Boycott IND vs PAK Trending on social media real reason behind the whole story

सरकार का पक्ष और खेल नीति

वहीं, सरकार का मानना है कि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। लेकिन एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मल्टीनेशनल इवेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य है। पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया कि अगर भारत मैच खेलने से मना करता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा और अंक विरोधी टीम को मिल जाएंगे।

इसके अलावा, सरकार की नई खेल नीति के अनुसार, भारत न तो पाकिस्तान में कोई द्विपक्षीय मैच खेलेगा और न ही पाकिस्तानी टीमों को भारत आने की अनुमति देगा। हालांकि, इंटरनेशनल कम्पटीशन में भागीदारी जारी रहेगी। ये नीति 2036 ओलंपिक और अन्य प्रमुख ग्लोबल इवेंट की मेजबानी करने की भारत की महत्वाकांक्षा से भी जुड़ी है।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में ये होगी प्लेइंग 11! अर्शदीप सिंह और हारिस रऊफ को मिलेगा मौका?

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News