IND vs AUS 2nd T20I: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा को बैटिंग के लिए शिवम दुबे से पहले भेजा गया था।
IND vs AUS: दूसरे टी20 में क्यों हर्षित राणा को शिवम दुबे से ऊपर बैटिंग का मिला मौका? अभिषेक शर्मा ने खोला राज
IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) दूसरा टी20 मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए गेंदबाज हर्षित राणा नंबर सात पर बैटिंग के लिए शिवम दुबे से पहले उतरे थे। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से सभी हैरान थे।
फैंस अलग-अलग तरह के सवाल खड़े कर रहे थे कि आखिर क्यों शिवम दुबे से पहले हर्षित राणा को भेजा गया था? तमाम लोग इसके पीछे गौतम गंभीर का हाथ बता रहे हैं। इस फैसले के पीछे अभिषेक शर्मा ने बड़ा राज खोलते हुए बताया कि ऐसा क्यों किया गया था।
बैटिंग ऑर्डर में क्यों हर्षित को मिला प्रमोशन? (IND vs AUS)
मैच के बाद बात करते हुए कहा अभिषेक शर्मा ने कहा, "मैं जानता था कि हर्षित बल्लेबाजी कर सकता था। उसने नेट्स में मेरे ऊपर छक्के मारे हैं। उसने कहा कि थोड़ा नॉर्म खेलो और इससे मदद मिली। दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन ने अच्छा काम किया और इसी वजह से उसे शिवम दुबे से ऊपर भेजा गया था।"

हर्षित राणा ने खेली अच्छी पारी (IND vs AUS)
बता दें कि शिवम दुबे से पहले बैटिंग पर उतरने वाले हर्षित राणा ने अच्छी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन स्कोर किए। अभिषेक के बाद हर्षित टीम के लिए दहाई का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज थे।

टीम इंडिया को बुरी तरह मिली हार (IND vs AUS)
गौरतलब है कि मुकाबले में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 18.4 ओवर में सिर्फ 125 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस दौरान टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 13.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 46 रन स्कोर किए।
टिम डेविड और वरुण चक्रवर्ती की कॉमेडी देखकर हंस पड़े कैप्टन सूर्या, वायरल हुआ VIDEO