IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम 15 सदस्यीय स्क्वॉड में क्यों नहीं है।
हार्दिक पांड्या IND vs NZ वनडे सीरीज से बाहर क्यों? BCCI ने खुद बताई वजह, जानिए पूरा माजरा
Why Hardik Pandya Ruled Out: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम 15 सदस्यीय स्क्वॉड में क्यों नहीं है।
घरेलू क्रिकेट में हाल ही में शानदार शतक लगाने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी ने फैंस और क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस फैसले के पीछे की पूरी वजह साफ कर दी है।
Hardik Pandya वनडे सीरीज से बाहर क्यों?
जिस प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी, उसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बारे में भी जानकारी थी। बीसीसीआई ने कहा, "हार्दिक पांड्या को अभी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से एक मैच में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करने की मंजूरी नहीं मिली है। आने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड का खास ध्यान रख रहा है, ताकि वह पूरी तरह फिट रहें और किसी तरह की चोट से बचा जा सके।"

IND vs NZ वनडे सीरीज इंडिया स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) January 3, 2026
India’s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against New Zealand announced.
Details ▶️ https://t.co/Qpn22XBAPq#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/8Qp2WXPS5P
IND vs NZ वनडे सीरीज शेड्यूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 11 जनवरी को शुरू होगी। पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा, जबकि दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में होगा। तीसरा और आखिरी वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इस सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है, लेकिन उनका खेलना अभी तय नहीं है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन