Suresh Raina: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। वे आज यानी 13 अगस्त को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे हैं। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
सुरेश रैना से ED क्यों कर रही है पूछताछ ? क्या है आरोप? आसान भाषा में समझिए पूरा मामला

ED summons Suresh Raina: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) एक बड़े विवाद में फंसते दिख रहे हैं। बुधवार को वह दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे, जहां उन्हें एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत रैना से लंबी पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया।
क्या है मामला?
दरअसल, 1xBET नाम का एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इतना ही नहीं, फेयरप्ले, परिमैच और लोटस365 जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म भी देश में प्रतिबंधित हैं, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार, ये अभी भी अवैध रूप से चल रहे हैं। आरोप है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 1xBET का प्रचार किया था। दिसंबर 2023 में, रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर यह कंपनी सुर्खियों में आई थी। उस समय कंपनी ने दावा किया था कि रैना के साथ साझेदारी "जिम्मेदार सट्टेबाजी" को बढ़ावा देगी।
Delhi: Former Indian cricketer Suresh Raina arrives at the Enforcement Directorate (ED) office to record his statement in the 1xbet case pic.twitter.com/IwbZt4XSrK
— IANS (@ians_india) August 13, 2025
Suresh Raina से ED के सवाल
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ED ने रैना से कई अहम सवाल किए, जिनमें शामिल हैं:
- आपने 1xBET ऐप को प्रमोट करने में क्या भूमिका निभाई?
- क्या आप जानते थे कि यह ऐप भारत में अवैध है?
- क्या आपके पास इसके प्रमोशन से जुड़ा कोई कॉन्ट्रैक्ट या पेमेंट का रिकॉर्ड है?
- क्या आपको पता था कि विज्ञापनों में QR कोड या दूसरे नामों के ज़रिये यूज़र्स को बैन साइट्स पर भेजा जाता है?
- क्या आपको इस प्रमोशन के लिए पैसे मिले और वो कहां ट्रांसफ़र हुए?
- क्या आपने या आपके प्रतिनिधियों ने प्रमोशन से पहले ऐप की वैधता जांची?
- क्या आपको पता था कि यह प्लेटफॉर्म धांधली वाले एल्गोरिदम इस्तेमाल करता है?
- क्या आपकी ऐप के ऑपरेटरों से सीधी या अप्रत्यक्ष मुलाकात हुई?
- क्या आपने इसे ऐसे क्षेत्रों में भी प्रमोट किया जहां ऑनलाइन बेटिंग बैन है?
आगे क्या?
ईडी अब सुरेश रैना (Suresh Raina) से मिली जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर मामले की गहराई से जांच करेगा। फिलहाल, इस मामले ने खेल और विज्ञापन जगत में हलचल मचा दी है। इस पूरे विवाद पर रैना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Read More Here:
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति