WPL 2026: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भी दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने क्यों नहीं किया रिटेन? बड़ी वजह का हुआ खुलासा

WPL 2026: सभी फ्रेंचाइजी ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए अपनी रिटेन की गई खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, यूपी वारियर्स की रिटेंशन लिस्ट ने फैंस को सबसे ज्यादा हैरान किया है, क्योंकि दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

iconPublished: 07 Nov 2025, 12:08 PM
iconUpdated: 07 Nov 2025, 12:11 PM

Why Did UP Warriors Not Retain Deepti Sharma: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के अगले सीजन से पहले टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है। इसे लेकर फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब यूपी वॉरियर्स ने टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को रिटेन नहीं किया।

बता दें हाल ही में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार खेल दिखाया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। ऐसे में लोग ये समझ ही नहीं पाए कि इतनी फॉर्म में चल रही खिलाड़ी को आखिर टीम ने क्यों छोड़ा?

यूपी वॉरियर्स ने एक को छोड़ सभी को किया रिलीज

यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ही नहीं, बल्कि अपनी कोर प्लेयर्स में शामिल एलिसा हीली, सोफी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ और अलाना किंग जैसी दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया। फ्रेंचाइजी ने सिर्फ श्रेयता सहरावत को 50 लाख रुपये में रिटेन किया है। टीम के हेड कोच अभिषेक नायर ने बताया कि टीम के लक्ष्य ऑक्शन में ज्यादा पर्स मनी के साथ उतरकर एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार करने के हैं।

अभिषेक नायर का बयान

अभिषेक नायर ने जियोस्टार पर बातचीत में कहा, "रिटेंशन हमेशा मुश्किल प्रक्रिया होती है, खासकर तब जब आप विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को टीम में रखते हों। लेकिन फ्रैंचाइज़ी चाहती थी कि हम नई रणनीति के साथ आगे बढ़ें। हमारे पास ऑक्शन में अधिक पैसे हों, ताकि टीम के लिए ऐसे खिलाड़ी चुने जा सकें जो टूर्नामेंट के अंत तक टीम को खिताब दिला सकें।"

अभिषेक नायर ने आगे संकेत दिया कि ये फैसला अंतिम नहीं माना जाना चाहिए। वॉरियर्स संभव है कि ऑक्शन में कुछ रिलीज किए गए खिलाड़ियों पर दोबारा बोली लगाकर उन्हें कम दाम पर वापस टीम में शामिल करने की कोशिश करें।

Deepti Sharma के आंकड़े

दीप्ति शर्मा का हालिया रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया, टूर्नामेंट में 215 रन बनाए और 22 विकेट लिए। 25 डब्ल्यूपीएल मैचों में, उन्होंने 28.16 की औसत से 507 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने डब्ल्यूपीएल में 8.29 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट भी लिए हैं।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन