T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर कर दिया गया है।
टी20 वर्ल्ड से PCB ने हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान को क्यों ड्रॉप किया? पाकिस्तान हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी
Mike Hesson on Haris Rauf and Mohammad Rizwan Drop: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम सिलेक्शन को लेकर क्रिकेट की दुनिया में काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि दो अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, पूर्व कप्तान बाबर आजम की टीम में वापसी हुई है, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक रणनीतिक फैसला माना जा रहा है।
जब पीसीबी के फैसले को लेकर सवाल उठने लगे, तो पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने अपनी चुप्पी तोड़ी और दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की वजह बताई। पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2026 अभियान 7 फरवरी को शुरू होने वाला है।
रिजवान और हारिस को क्यों बाहर किया गया?
रिजवान को लेकर पाकिस्तान के कोच माइक हेसन बोले, "उसमान खान ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी विकेटकीपिंग उम्मीद से बेहतर है। हमें मिडिल ऑर्डर में विकल्प चाहिए था जबकि रिजवान टॉप ऑर्डर में खेलते हैं।"
Head coach on why Usman Khan preferred over Mohammad Rizwan:
— junaiz (@dhillow_) January 25, 2026
"Usman Khan has been exceptional, and his wicketkeeping is much better than expected. The role we needed was in the middle order, whereas Rizwan is a top-order batter, and there was no space available for that role" pic.twitter.com/XX8AEzW5zh
माइक हेसन ने साफ किया कि टीम ने हारिस रऊफ पर विचार तो किया, लेकिन चुने गए गेंदबाजों के पास तीनों फेज (पावरप्ले, मिड और डेथ ओवर) में गेंदबाजी करने की क्षमता है, जो रऊफ में उतनी नहीं देखी गई। माइक हेसन ने कहा, "हमने हारिस रऊफ, वसीम जूनियर और अहमद दानियाल को देखा, लेकिन शाहीन, सलमान और नसीम तीनों फेज में गेंदबाजी कर सकते हैं।"
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान का शेड्यूल
- 7 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड (कोलंबो)
- 10 फरवरी: पाकिस्तान बनाम यूएसए (कोलंबो)
- 15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (कोलंबो)
- 18 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नामीबिया (कोलंबो)
T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद ख्वाजा (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन