वाशिंगटन सुंदर की जगह आयुष बदोनी को क्यों मिला मौका? टीम इंडिया के कोच का बड़ा खुलासा

वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में आयुष बदोनी को टीम इंडिया में शामिल किया गया। कोच ने उनके सिलेक्शन के पीछे की वजह शेयर की है।

iconPublished: 14 Jan 2026, 10:00 AM
iconUpdated: 14 Jan 2026, 10:10 AM

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के बीच चयन को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में जिस खिलाड़ी को मौका मिला, वह आयुष बदोनी हैं। इस फैसले पर जहां कुछ पूर्व खिलाड़ियों और फैंस ने सवाल उठाए, वहीं टीम मैनेजमेंट ने इसे पूरी तरह रणनीतिक बताया है।

दरअसल, कई लोगों की राय थी कि सुंदर की जगह रियान पराग या रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता था। लेकिन टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का मानना है कि बदोनी (Ayush Badoni) का चयन सिर्फ बल्लेबाजी के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी ऑलराउंड क्षमता को ध्यान में रखकर किया गया है।

क्यों Ayush Badoni बने सुंदर के रिप्लेसमेंट?

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस फैसले पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद टीम के पास छठे गेंदबाज का विकल्प होना बेहद जरूरी था।

Ayush Badoni hit a quick 40, South Zone vs North Zone, Duleep Trophy semi-final, Bengaluru, 3rd day, September 6, 2025

कोटक के मुताबिक, अगर किसी मैच में सिर्फ पांच गेंदबाज हों और उनमें से एक जल्दी चोटिल हो जाए, तो टीम मुश्किल में फंस सकती है। ऐसे में बदोनी (Ayush Badoni) जैसे खिलाड़ी, जो जरूरत पड़ने पर 4–5 ओवर डाल सकते हैं, टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं।

इंडिया A और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन

लिस्ट-A क्रिकेट में बदोनी (Ayush Badoni) अब तक 27 मैचों में 693 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 36 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 93 के पार है। गेंदबाजी में भी उन्होंने 18 विकेट झटके हैं, जिससे साफ है कि वह सिर्फ पार्ट-टाइम विकल्प नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया A और साउथ अफ्रीका A के खिलाफ भी उन्होंने संतुलित प्रदर्शन किया था।

Ayush Badoni got off to a good start, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Lucknow, April 14, 2025

IPL अनुभव ने बढ़ाया भरोसा

आयुष बदोनी (Ayush Badoni) का आईपीएल अनुभव भी टीम मैनेजमेंट के भरोसे की बड़ी वजह बना। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मिडिल ऑर्डर में कई अहम पारियां खेली हैं। 56 आईपीएल मैचों में 963 रन, 138 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट और छह अर्धशतक ये आंकड़े बताते हैं कि दबाव में खेलने की काबिलियत बदोनी के पास है। यही वजह है कि वाशिंगटन सुंदर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने उन पर भरोसा जताया है।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन