Abhishek Sharma Sister Wedding: बहन कोमल की शादी में अभिषेक शर्मा क्यों नहीं आए नजर? क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं?

Why Abhishek Sharma Not Attended Sister Wedding: अभिषेक शर्मा अपनी बहन कोमाल की शादी में हिस्सा नहीं ले पाए। तो आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ।

iconPublished: 03 Oct 2025, 07:47 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 07:50 PM

Why Abhishek Sharma Not Attended Sister Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बहन कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने शुक्रवार (03 अक्टूबर) को पंजाब के अमृतसर में एक निजी समारोह के अंदर बिजनेसमैन लविश ओबेरॉय से शादी की। बहन कोमल की शादी में भाई अभिषेक नजर नहीं आए।

तो अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या अभिषेक शर्मा और उनकी बहन कोमल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है? आखिर अभिषेक क्यों बहन की शादी में नजर नहीं आए। बता दें कि अभिषेक प्री वेडिंग सेरेमनी में नजर आए थे। तो आइए जानते हैं कि शादी में अभिषेक के ना रहने का क्या कारण है।

शादी में Abhishek Sharma क्यों नहीं आए नजर?

दरअसल अभिषेक शर्मा क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के चलते बहन कोमल की शादी में हिस्सा नहीं ले पाए। अभिषेक इन दिनों ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में इंडिया के लिए खेल रहे हैं। कानपुर में खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 अक्टूबर को जारी है, जिसके चलते अभिषेक बहन की शादी में नजर नहीं आए।

Abhishek Sharma Sister Komal Sharma Wedding

गोल्डन डक पर आउट हुए Abhishek Sharma

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत का हिस्सा रहने वाले अभिषेक गोल्ड डक पर यानी पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए। भारतीय ओपनर को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जैक एडवर्ड्स ने कैच के जरिए अपना शिकार बनाया।

Abhishek Sharma

एशिया कप में चमके थे Abhishek Sharma

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में अभिषेक कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। अभिषेक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए 44.86 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 3 अर्धशतक निकले थे। शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया था।

Read more: Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के बाद शोएब मलिक का तीसरी वाइफ सना जावेद से भी होगा तलाक! जानिए पूरा माजरा

KBC में क्रिकेट पर पूछा गया 750000 रुपये का बेहद आसान सवाल, यकीनन आप भी जानते होंगे जवाब