Asia Cup 2025: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर ने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस वजह से संजू सैमसन और शुभमन गिल में से किसी एक को जगह नहीं मिल सकती।
शुभमन गिल या संजू सैमसन, Asia Cup 2025 में भारत की प्लेइंग XI से किसका कटेगा पत्ता? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कह डाली बड़ी बात

Ajit Agarkar on Openers for Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अभी एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट गई है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 19 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए स्क्वाड का एलान किया। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
इस एशिया कप (Asia Cup) स्क्वाड में शुभमन गिल की वापसी हुई है, जहां उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। हालांकि, उनके टीम में शामिल होने के बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में पोजीशन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि वे ओपन कर सकते हैं, लेकिन ओपनिंग को लेकर अजित अगरकर ने बड़ा अपडेट दिया है।
कौन करेगा Asia Cup में ओपनिंग?
एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है। इस पर चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने साफ किया कि अभिषेक शर्मा के साथ ओपन करने के लिए संजू सैमसन और शुभमन गिल, दो अच्छे विकल्प मौजूद हैं। यानी यह तय है कि अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे।
अगरकर ने अपने बयान में कहा “शुभमन गिल और संजू सैमसन हमारे लिए अभिषेक शर्मा के साथ दो बेहतरीन ओपनिंग विकल्प हैं। दुबई में ये फैसला लिया जाएगा कि प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा।” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी किसे मिलती है।
Ajit Agarkar said, "Shubman Gill and Sanju Samson are two very good opening options to have alongside Abhishek Sharma. They'll take a call in Dubai on who plays in the XI". pic.twitter.com/6OidO1aOQc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 19, 2025
शुभमन गिल शानदार फॉर्म में
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे थे। इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जहां उनकी अगुवाई में भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने में सफल रही। बल्ले से भी गिल का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों में कुल 754 रन बनाए। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में काफी सारे रिकॉर्ड भी तोड़े।
संजू सैमसन लगातार कर रहे ओपन
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद संजू सैमसन टी20 में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। उन्होंने ओपन करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है और टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दिलाई है। इस दौरान उन्होंने 3 शानदार शतक भी जड़े हैं।