Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए मजबूत टीम बनाने में जुटा है। वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) के चयन को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
शुभमन गिल या तिलक वर्मा, एशिया कप में किस खिलाड़ी को मिलेगी स्क्वॉड में जगह? टीम मैनेजमेंट को पहली पसंद...

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ये टूर्नामेंट कुछ ही हफ्तों बाद, 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है।
इस बीच, सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को शामिल किया जाएगा या तिलक वर्मा (Tilak Varma) पर भरोसा किया जाएगा। वहीं, दोनों खिलाड़ियों से जुड़ी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बसीसीआई के पसंदीदा खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है।
Shubman Gill को मिलेगा मौका?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम में शामिल करने पर विचार किया था। लेकिन इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। वजह साफ है तिलक वर्मा इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं और उन्हें टीम से बाहर करना अनुचित माना जाएगा।

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल (Shubman Gill) का एशिया कप के लिए चुना जाना मुश्किल है। भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं का मानना है कि गिल फिलहाल उनकी टी20 टीम की योजनाओं में फिट नहीं बैठते। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तिलक वर्मा को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम से बाहर करके शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में शामिल करने पर चर्चा हुई थी। लेकिन टीम मैनेजमेंट को लगा कि तिलक को टीम से बाहर करना उनके साथ अन्याय होगा।
🚨 UPDATE ON ASIA CUP 2025 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 18, 2025
- There was a discussion to drop Tilak Varma from India's Squad in Asia Cup 2025 to accommodate Shubman Gill in the team. But Team management felt it would be unfair on Tilak to get dropped. (Express Sports) pic.twitter.com/SNfrFcdDt8
एशिया कप 2025 का ग्रुप्स
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसके लिए ग्रुप की घोषणा पहले ही हो चुकी है। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग हैं। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
- 20-26 सितंबर: सुपर फोर मुकाबले (अबू धाबी और दुबई)
- 28 सितंबर: फाइनल (दुबई)
Read More Here: