'आज जो भी हूं उनकी बदौलत...', रिंकू सिंह की जिंदगी में मसीहा बना ये मुस्लिम शख्स; फिनिशर ने खुद खोला राज

Rinku Singh And Mohd Zeeshan: रिंकू सिंह ने अपने एक पोडकास्ट में बताया कि मोहम्मद जीशान के नाम के शख्स ने उनकी बहुत मदद की। तो आइए जानते हैं कि आखिर जीशान कौन हैं।

iconPublished: 12 Oct 2025, 09:39 PM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 11:34 PM

Rinku Singh And Mohd Zeeshan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से लेकर टीम इंडिया में आने तक का सफर रिंकू के लिए आसान नहीं रहा। रिंकू का बचपन काफी गरीबी में गुजरा। भारतीय फिनिशर ने बताया कि कैसे एक मुस्लिम शख्स ने उनकी मदद की।

रिंकू ने तो यहां तक कह दिया आज यहां बैठा हूं तो उनकी बदौलत बैठा हूं। करीब एक महीने पहले रिंकू मशहूर यूट्यूबर राज शमानी के पोडकास्ट पर आए थे, जहां उन्होंने अपने स्ट्रगल से लेकर तमाम कहानियां बताईं। इसी बीच उन्होंने मुस्लिम शख्स के बारे में बताया। उस शख्स का नाम मोहम्मद जीशान है। तो आइए जानते हैं कि यह शख्स कौन है और किस तरह से उन्होंने रिंकू की मदद की।

कौन हैं Rinku Singh की मदद करने वाले मोहम्मद जीशान?

पोडकास्ट में रिंकू ने मोहम्मद जीशान का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने हर तरह की मदद की। बता दें किं रिंकू सिंह की इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक करते वक्त हमें कुछ पोस्ट मिलीं, जिसमें उनके साथ एक शख्स खड़े थे। रिंकू ने बगल में खड़े होने वाले शख्स को मेंशन भी किया था।

जब रिंकू के साथ वाले शख्स की इंस्टाग्राम प्रोफाइल खोलकर देखी गई थी तो उसमें उनका नाम मोहम्मद जीशान निकलकर आया। हालांकि हम इस बात की पुष्टि तो नहीं करते हैं कि यह वही जीशान हैं जिसकी रिंकू ने पोडकास्ट में बात की।

जीशान की रिंकू सिंह के साथ काफी तस्वीरें (Rinku Singh)

जब हमने जीशान नाम के शख्स की प्रोफाइल चेक की, तो उसमें रिंकू के साथ तमाम तस्वीरें दिखाई दीं। इसके अलावा जीशान की प्रोफाइल में उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाशदीप नाथ और कुछ क्रिकेटर्स के साथ भी तस्वीरें थीं। इसके अलावा उनकी एक तस्वीर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ भी थी।

View this post on Instagram

A post shared by Mohd Zeeshan (@mohd3609)

View this post on Instagram

A post shared by Mohd Zeeshan (@mohd3609)

View this post on Instagram

A post shared by Mohd Zeeshan (@mohd3609)

View this post on Instagram

A post shared by Mohd Zeeshan (@mohd3609)

मोहम्मद जीशान के बारे में क्या बोले थे रिंकू सिंह? (Rinku Singh)

Rinku Singh ने कहा था, "मेन आदमी मोहम्मद जीशान ने बहुत हेल्प की है। ऐसे 4-5 लोग हैं, जिन्होंने मदद की है। उन्होंने मेरी बहुत ज्यादा मदद की है। कुछ भी कपड़े हों, सामना हो, जूते-चप्पल, उन्होंने हेल्प की। आज जो भी यहां बैठा हूं उनकी बदौलत बैठा हूं।"

रिंकू ने आगे कहा, "वो भी साथ में खेलते थे, जिस क्लब से मैं खेलता था। उन्होंने मुझे अच्छी बैटिंग करते देखा। उनका दूध-डेरी का काम था। तो उन्होंने अपने पैसों से मुझे बैट, हेलमेट दिलाया।"

Rinku Singh and Mohd Zeeshan

जीशान की प्रोफाइल में क्रिकेट खेलनी की तस्वीरें भी (Rinku Singh)

हम अब भी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह वही शख्स है, लेकिन जैसा रिंकू ने कहा कि वो भी एक ही क्लब में खेलते थे। तो जीशान की प्रोफाइल में काफी तस्वीरें क्रिकेट खेलते हुए भी मौजूद हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Mohd Zeeshan (@mohd3609)

View this post on Instagram

A post shared by Mohd Zeeshan (@mohd3609)

Read more: IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर का घूमा दिमाग, लाइव मैच में अपनी ही खिलाड़ी को लगाई फटकार; फैंस ने किया ट्रोल

'बड़े दुर्भाग्य की बात है...', अनिल कुंबले ने कुलदीप यादव पर दिया बड़ा बयान, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान

Smriti Mandhana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार पारी खेलकर स्मृति मंधाना ने फ्लॉन्ट किए 6 पैक एब्स! जानें वायरल तस्वीर की हकीकत