भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने जब से अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लिया है तब से लगातार उनका नाम आरजे महविश (RJ Mahvish) के साथ जुड़ चुका है।
कौन है युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvish? सोशल मीडिया पर खूबसूरती से लोगों को बनाया दीवाना

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने जब से अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लिया है तब से लगातार उनका नाम आरजे महविश (RJ Mahvish) के साथ जुड़ चुका है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ कई मौके पर देखा जाता है।
हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल को हर मैच में सपोर्ट करने के लिए वो मैदान में पहुंची जिन्होंने चहल के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके उन पर प्यार भी लुटाया। सोशल मीडिया पर आरजे महविश की कई खूबसूरत तस्वीरे मौजूद है, जो लोगों को इस वक्त दीवाना बना रही हैं.
कौन है युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvish

युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश (RJ Mahvish) एक पॉप्युलर रेडियो जॉकी होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर भी मानी जाती है। जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है और उनकी कई ऐसी तस्वीर है जो लोगों को दीवाना बना रही है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से महविश ने अपना ग्रेजुएशन किया है जिसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से उन्होंने मास्टर की डिग्री हासिल की है।
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि 'सेक्सन 108' फिल्म को महाविश ने प्रोड्यूस किया था जो कई तरह की ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से भी तगड़ी कमाई करती है। रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से आरजे महविश (RJ Mahvish) ने अपने करियर की शुरुआत की जो यूट्यूब पर अपने मजाकिया कंटेंट के लिए पहचानी जाती।
आपको बता दे की चहल और महविश को पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में देखा गया था जिसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाए जाने लगे लेकिन कभी भी दोनों ने इस बारे में खुलकर चर्चा नहीं की। हालांकि जिस तरह दोनों के बीच की बॉन्डिंग है, यह साफ नजर आता है कि दोनों एक दूसरे के साथ कितने ज्यादा खुश है।
खूबसूरती से लोगों को सोशल मीडिया पर बनाया दीवाना
सोशल मीडिया पर आरजे महविश (RJ Mahvish) की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो अपनी खूबसूरत तस्वीर से लोगों को दीवाना बनाने का काम कर रही हैं। आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर उनकी 2.8 मिलियन फैन फॉलोइंग है, जिनकी कई ऐसी खूबसूरत तस्वीर मौजूद है जिसे देखकर लोग एक ही नजर में अपना दिल हार बैठेंगे। उनकी प्यारी मुस्कान और उनके हंसने का खूबसूरत अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है।
पूरे आईपीएल के दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा गया। साथ ही साथ उन्होने मैदान पर भी युजवेंद्र चहल को चियर करने का कोई मौका नहीं गवायां। शायद यही वजह है कि चहल के फैंस अब चाहते हैं कि दोनों अपने रिश्ते को एक नाम दे और अपने नए जीवन की शुरुआत करें।
Read Also: IPL खत्म होते कावासाकी की सैर पर निकले MS Dhoni, ये खास अंदाज आपको भी बना देगा दीवाना