Vishal Jayswal: घरेलू क्रिकेट में अक्सर नए सितारे उभरते हैं, लेकिन गुजरात के 27 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने जो कर दिखाया है, उसकी गूंज दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक सुनाई दे रही है।
कौन है विशाल जायसवाल? विराट कोहली के बाद ऋषभ पंत को भी नहीं पूरा करने दिया शतक, घातक गेंदबाजी से लूटी महफिल
Who is Vishal Jayswal: विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने ऐसी गेंदबाजी की, जिसने क्रिकेट गलियारों में उनकी चर्चा तेज कर दी है। 27 साल के विशाल भले ही अभी तक बड़े नाम न हों, लेकिन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर उनका प्रदर्शन ये बताने के लिए काफी है कि भारतीय घरेलू क्रिकेट को एक नया स्पिन विकल्प मिल सकता है।
इस मैच में विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) ने पहले विराट कोहली को आउट किया और बाद में ऋषभ पंत को सेंचुरी पूरी करने से रोका। गुजरात और दिल्ली के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मैच 26 दिसंबर को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला गया था।
Vishal Jayswal ने विराट की पारी पर ऐसे लगाया ब्रेक
मुकाबले में विराट कोहली पुराने तेवर में नजर आ रहे थे। उन्होंने महज 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था और पिछले मैच की तरह एक और शतक की ओर बढ़ रहे थे। तभी विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया। विशाल ने गेंद को शानदार फ्लाइट दी, जिससे चकमा खाकर कोहली क्रीज से बाहर निकल आए। गेंद ने बाहरी किनारा छोड़ा और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने पलक झपकते ही उन्हें स्टंप कर दिया। विराट 77 रन पर आउट हुए और विशाल के लिए ये लम्हा 'करियर डिफाइनिंग' साबित हुआ।
VIRAT KOHLI DISMISSED FOR 77(61) 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2025
- 13 fours & 1 six in his innings, madness from the GOAT in Vijay Hazare Trophy for Delhi, he is coming to rule 2026. pic.twitter.com/GsbKQCU3li
पंत को भी नहीं पूरा करने दिया शतक
विराट कोहली को आउट करने के बाद विशाल का आत्मविश्वास आसमान छू रहा था। उन्होंने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से ऋषभ पंत को परेशान किया। पंत, जो अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और शतक की ओर बढ़ रहे थे, वे भी विशाल की घातक गेंदबाजी में फंस गए, और इस युवा गेंदबाज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
WELL PLAYED, RISHABH PANT - 70(79).
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2025
- A terrific knock under pressure from the Captain in Vijay Hazare Trophy, huge confidence booster for New Zealand ODIs for Pant. 🫡 pic.twitter.com/MJpGPp8tWo
कौन हैं विशाल जायसवाल?
विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) एक पारंपरिक लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। उनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत है फ्लाइट, ड्रिफ्ट और गेंद की रफ्तार में सूक्ष्म बदलाव। वो ज्यादा टर्न पर निर्भर नहीं रहते, बल्कि बल्लेबाज को आगे आने के लिए मजबूर करते हैं और हवा में शॉट खेलने के दौरान चूक का फायदा उठाते हैं। नीचे के क्रम में वह उपयोगी बल्लेबाज भी हैं, लेकिन उनकी असली पहचान एक चतुर और धैर्यवान गेंदबाज की है।
घरेलू क्रिकेट में विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) की पहचान रेड-बॉल क्रिकेट से बनी है। उन्होंने 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से गुजरात के लिए सीनियर डेब्यू किया था। इसके बाद नवंबर 2023 में उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का मौका मिला। हालांकि, उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 2022–23 की अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में देखने को मिला, जहां विशाल जायसवाल पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। विशाल ने 70 विकेट लेकर गुजरात अंडर-23 टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
इसी दमदार प्रदर्शन का इनाम विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) को फरवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू के रूप में मिला। अब तक खेले गए 11 फर्स्ट क्लास मैचों में विशाल 40 विकेट ले चुके हैं। उनका औसत 23.52 का है, स्ट्राइक रेट 44.6 और बेस्ट बॉलिंग फिगर 59 रन देकर 6 विकेट रहा है।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन