पिता चलाते थे रिक्शा, बेटा अब IPL में धूम मचाने को तैयार; MS Dhoni भी कर चुके हैं इस गेंदबाज की सराहना, कौन है ये क्रिकेटर?

IPL 2026: अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन ने केरल के मलप्पुरम के एक युवा क्रिकेटर की जिंदगी को एक नई दिशा दी है। वो क्रिकेटर हैं विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur), जो एक साधारण परिवार से आते हैं।

iconPublished: 17 Dec 2025, 05:36 PM
iconUpdated: 17 Dec 2025, 05:38 PM

Who Is Vignesh Puthur: कहते हैं कि अगर हुनर हो तो रास्ता खुद बन जाता है, और आईपीएल ने एक बार फिर ये बात साबित कर दी है। अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में केरल के एक साधारण परिवार से आने वाले युवा स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर की जिंदगी बदल गई।

मलप्पुरम के रहने वाले विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर साइन किया था। हालांकि, विग्नेश पुथुर पहले ही 2025 में आईपीएल में डेब्यू कर चुके थे। उनका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था।

एक रिक्शा ड्राइवर के बेटे की शानदार उपलब्धि

विग्नेश पुथुर की सफलता उनके माता-पिता की सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। विग्नेश (Vignesh Puthur) के पिता, सुनील कुमार, केरल की सड़कों पर ऑटो-रिक्शा चलाकर गुजारा करते हैं, जबकि उनकी मां, केपी बिंदू, एक गृहिणी हैं। आर्थिक मुश्किलों के बावजूद, उनके पिता ने विग्नेश को क्रिकेट किट और प्रैक्टिस से जुड़ी किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी।

Who Is Vignesh Puthur, father drove a rickshaw and MS Dhoni has also praised this bowler

जब माही ने बढ़ाया Vignesh Puthur का हौसला

विग्नेश पुथुर पहली बार चर्चा में तब आए, जब पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने उनकी गेंदबाजी की सराहना की। आईपीएल 2025 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले विग्नेश ने दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया था। मैच खत्म होने के बाद धोनी खुद इस युवा गेंदबाज के पास पहुंचे, उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें वही करने की सलाह दी जो उन्हें यहां तक लेकर आई है। धोनी के शब्द विग्नेश के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं थे।

विग्नेश पुथुर का डोमेस्टिक क्रिकेट रिकॉर्ड

विग्नेश पुथुर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को लगातार इम्प्रेस किया है। उनके टी20 करियर को देखें तो उन्होंने 9 मैचों में 19.41 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 से पहले विग्नेश (Vignesh Puthur) को रिलीज कर दिया था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में उन पर भरोसा दिखाया।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?