कौन हैं तिलक वर्मा? जानिए उनकी बायोग्राफी और खेल-कूद से जुड़े आंकड़े

तिलक वर्मा ने एशिया कप फाइनल 2025 में क्या कारनामा किया था? आइए जानते है तिलक वर्मा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े साथ ही जानिए अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल रिकॉर्ड।

iconPublished: 21 Jan 2026, 06:02 PM
iconUpdated: 21 Jan 2026, 06:05 PM

तिलक वर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हैं जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। हैदराबाद में जन्मे इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने काफी छोटी उम्र में ही बल्ला थाम लिया था। टेनिस बॉल से खेलते हुए उन्हें क्रिकेट से लगाव हुआ था जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग शुरू कर दी थी।

तिलक वर्मा अब वही बल्लेबाज हैं जो न सिर्फ डोमेस्टिक या फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। तिलक वर्मा क्रिकेटर बनने का सपना रखने वाले काफी युवा बल्लेबाजों के लिए प्रेरणा हैं। आइए जानते हैं तिलक वर्मा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े , उनकी बायोग्राफी और सारे रिकॉर्ड।

तिलक वर्मा बायोग्राफी

तिलक वर्मा की बायोग्राफी के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म हैदराबाद के एक तेलुगु परिवार में 8 नवंबर 2002 को हुआ था। उनके पिताजी नंबूरी नागराजू वर्मा तेलंगाना से आते हैं और वे बिजली मिस्त्री के रूप में काम करते थे। वहीँ उनकी माताजी गायत्री देवी एक हाउसवाइफ हैं और उनके बड़े भाई का नाम एन तरुण वर्मा है। तिलक वर्मा की बायोग्राफी यह दर्शाती है कि जब आप किसी चीज के लिए कठिन मेहनत करते है तो आपको उसका परिणाम जरूर मिलता है।

तिलक वर्मा ने 11 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट का अभ्यास शुरू कर दिया था। वे कोच सलाम बयाश के साथ लेगाला क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करते थे। ट्रेनिंग के लिए तिलक वर्मा को शुरुआत में 40 किलोमीटर का सफ़र तय करके जाना पड़ता था। हैदराबाद के लिए उन्होंने 2018 में अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने वापसी मुड़ कर नहीं देखा हैं। इस वक्त तिलक वर्मा की आयु 23 वर्ष है।

तिलक वर्मा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े

तिलक वर्मा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 2018-19 में हैदराबाद के लिए डेब्यू करने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें 03 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 और 15 सितंबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। तिलक वर्मा की जर्सी नंबर के बारे में बात की जाए तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 नंबर की जर्सी पहनते है वही आईपीएल में वे 9 नंबर की जर्सी पहनते है। आइए जानते है इंटरनेशनल और आईपीएल में तिलक वर्मा के आकड़े और रिकार्ड्स कैसे है।

तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर तिलक वर्मा के आकड़े के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मुकाबलों की 4 पारियों में 68 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 22.66 का रहा है और उन्होंने 57.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में एक अर्धशतक लगाया है और 6 चौके और एक छक्का मारा है।

टी20 इंटरनेशनल के बारे में बात की जाए तो तिलक वर्मा ने भारत के लिए 40 मुकाबले खेले हैं और टीम इंडिया की सफलता में अहम योगदान निभाया है। इन 40 मुकाबलों की 37 पारियों में उन्होंने 40.29 की औसत और 144.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1183 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर (2023-2026) में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।

तिलक वर्मा के टी20 रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो इस वक्त टी20 इंटरनेशनल में सबसे बेहतर औसत का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। वहीं वे उन कुछ बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने लगातार 2 टी20 मुकाबलों में शतक जड़े हैं। टी20 फॉर्मेट में ही तिलक वर्मा ने एशिया कप फाइनल 2025 में एक शानदार पारी खेलते हुए भारत को खिताब जिताया था।

तिलक वर्मा आईपीएल रिकॉर्ड

तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था और अभी भी वे इसी टीम के साथ जुड़े हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए तिलक वर्मा ने 54 मुकाबलों में 1499 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 34.47 और स्ट्राइक रेट 144.41 का रहा है। 54 मुकाबलों के अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए है और बल्ले से 74 छक्के और 114 चौके जड़े है।

तिलक वर्मा एशिया कप फाइनल

तिलक वर्मा ने एशिया कप फाइनल 2025 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलवाई थी। 147 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई थी और उन्होंने मात्र 20 के स्कोर पर 3 और 77 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तिलक वर्मा ने भारतीय पारी को संभाला था और शिवम दुबे एवं सैमसन के साथ अहम साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को फिनिश लाइन के करीब लेकर गए थे। उन्होंने मात्र 53 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को इस विजय बनाया था।

तिलक वर्मा के रिकार्ड्स और बायोग्राफी जानकार आपको हुई हैरानी? ऐसे ही और चौंकाने वाले रिकॉर्ड्स और कहानी पढ़े सिर्फ Sports Yaari Hindi पर। यहाँ आपको IPL न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़ और खेल समाचार के साथ-साथ एक्सक्लूसिव Photo Gallery और मज़ेदार Web Stories मिलेंगी।

FAQs

Q: तिलक वर्मा ब्राह्मण हैं क्या?

Q: तिलक वर्मा के पास कितनी संपत्ति है?

Q: कौन है तिलक वर्मा?

Q: टी-20 में लगातार तीन शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

Q: तिलक वर्मा के लिए आईपीएल 2026 में कौन सी टीम खेल रही है?