Best Bowling Figures Record in Men's T20I: क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्ड बनना और टूटना आम बात है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो सालों तक याद रखे जाते हैं। भारत के पड़ोसी देश भूटान के एक युवा गेंदबाज सोनम येशे (Sonam Yeshey) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा ही ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है।
पड़ोसी मुल्क के इस गेंदबाज ने T20 मैच में 8 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कौन है ये धुरंधर बॉलर?
Who is Sonam Yeshey: क्रिकेट की दुनिया में जब भी रिकॉर्ड्स की बात होती है, तो अक्सर बड़े देशों के नाम सामने आते हैं। लेकिन इस बार भारत के पड़ोसी मुल्क भूटान के एक युवा गेंदबाज ने वो करिश्मा कर दिखाया है, जो क्रिकेट के 150 साल से ज्यादा के इतिहास में कोई नहीं कर सका।
22 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे (Sonam Yeshley) ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट लेकर एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसने खेल जगत को हैरान कर दिया है।
मैदान पर दिखा सोनम का 'मैजिक स्पेल'
म्यांमार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सोनम येशे (Sonam Yeshey) किसी जादूगर की तरह गेंदबाजी करते नजर आए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में महज 7 रन खर्च किए और 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये न केवल पुरुष क्रिकेट, बल्कि महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का भी सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर है।

सोनम येशे की इस कातिलाना गेंदबाजी के आगे म्यांमार के बल्लेबाज बेबस नजर आए और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए महज 45 रनों पर सिमट गई। भूटान ने इस मैच को 81 रनों के विशाल अंतर से जीतकर सीरीज में अपना दबदबा साबित किया।
Sonam Yeshey ने तोड़ा मलेशियाई गेंदबाज का रिकॉर्ड
सोनम येशे (Sonam Yeshey) से पहले मेंस टी20 क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड मलेशिया के स्याजरुल इद्रस के नाम था, जिन्होंने चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे। सोनम अब दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिनके नाम टी20 की एक पारी में 8 विकेट दर्ज हैं।
T20I इतिहास के टॉप-3 स्पेल:
- सोनम येशे (भूटान): 8 विकेट/7 रन (बनाम म्यांमार)
- स्याजरुल इद्रस (मलेशिया): 7 विकेट/8 रन (बनाम चीन)
- रोहमालिया (इंडोनेशिया - महिला): 7 विकेट/0 रन (बनाम मंगोलिया)
कौन हैं सोनम येशे?
भूटान की गेंदबाजी की नई पहचान बन चुके सोनम येशे (Sonam Yeshey) ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। 35 मैचों के अपने छोटे से करियर में वे 38 विकेट चटका चुके हैं। टी20 जैसे फटाफट फॉर्मेट में उनका इकॉनमी रेट महज 5.5 का है, जो उनकी सटीकता को दर्शाता है। म्यांमार के खिलाफ हालिया सीरीज में भूटान ने 5-0 से जीत दर्ज की, जिसमें अकेले सोनम ने 13 विकेट हासिल किए।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन