कौन हैं Simarjeet Singh? जिसने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में ही बल्लेबाजों में भरा खौफ!

SRH vs RR मैच में तेज गेंदबाज Simareet Singh ने यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को आउट कर सभी का ध्यान खींचा। जानिए कौन हैं यह 15 करोड़ में बिकने वाले गेंदबाज और कैसा रहा उनका अब तक का क्रिकेट सफर!

iconPublished: 23 Mar 2025, 10:37 PM
iconUpdated: 23 Mar 2025, 11:34 PM

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। SRH की ओर से ईशान किशन ने 45 गेंदों में शानदार शतक ठोकते हुए अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान रियान पराग ने राजस्थान के लिए पहली बार कप्तानी करते हुए गेंदबाजी चुनने का फैसला किया, जो भारी गलती साबित हुई।

ट्रैविस हेड ने भी तेजतर्रार बल्लेबाजी की और 31 गेंदों पर 67 रन बनाकर राजस्थान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। इसके बाद ईशान किशन ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली और SRH को आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (286/6) बनाने में मदद की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 20 चौके और 9 छक्के लगाए, जिससे राजस्थान की टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई।

Image

कौन हैं सिमरजीत सिंह? जानिए इस तेज गेंदबाज की कहानी

इस मुकाबले में SRH के तेज गेंदबाज Simarjeet Singh भी चर्चा का विषय बन गए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान रियान पराग को पवेलियन भेजकर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। सिमरजीत का जन्म 17 जनवरी 1998 को दिल्ली में हुआ था। वह लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं और इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ नेट बॉलर के रूप में भी काम कर चुके हैं।

सिमरजीत ने 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में कदम रखा और उसी साल रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए डेब्यू किया। 2019 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए टी20 क्रिकेट में भी एंट्री की। उनके नाम अब तक लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 65 विकेट दर्ज हैं।

IPL में Simarjeet Singh का सफर और SRH का 15 करोड़ का दांव

आईपीएल में Simarjeet Singh का सफर 2021 में शुरू हुआ, जब वह श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय टीम के नेट बॉलर के रूप में शामिल हुए थे। उसी साल उन्हें मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर की जगह टीम में शामिल किया था।

2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने Simarjeet Singh को 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा और वह 2023 में CSK की चैंपियन टीम का हिस्सा रहे। 2024 में भी वह पीली जर्सी में नजर आए, लेकिन 2025 की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर बड़ा दांव खेला। SRH ने 1.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।

Simarjeet Singh की घातक गति और सटीक यॉर्कर के चलते वह SRH के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने अपनी काबिलियत दिखा दी और आने वाले मुकाबलों में उन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

READ MORE HERE :

धोनी, रोहित या कोहली नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के इस हैंडसम खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपनी टीम को जिताए हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैच!

Follow Us Google News