कौन है सकीबुल गनी? कभी बैट खरीदने के लिए मां ने बेचे थे गहने, 32 गेंदों पर शतक जड़ लिस्ट-ए क्रिकेट में रच डाला इतिहास

कभी बैट खरीदने के लिए मां के गहने बिके, आज वही सकीबुल गनी इतिहास रच रहे हैं। बिहार के कप्तान ने विजय हजारे ट्रॉफी में 32 गेंदों पर शतक जड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ा है।

iconPublished: 24 Dec 2025, 08:27 PM
iconUpdated: 24 Dec 2025, 08:35 PM

Who is Sakibul Gani? विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार क्रिकेट ने इतिहास रच दिया, लेकिन इस ऐतिहासिक दिन का सबसे चमकता सितारा कप्तान सकीबुल गनी रहे। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में गनी ने ऐसा तूफान खड़ा किया, जिसने लिस्ट-ए क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक ही बदल दी। महज 32 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने भारतीय लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया।

आज जिस सकीबुल गनी की बल्लेबाजी की चर्चा पूरे देश में हो रही है, उसका सफर संघर्षों से भरा रहा है। कभी ऐसा वक्त भी आया था जब क्रिकेट खेलने के लिए जरूरी बैट खरीदने को उनकी मां को अपने गहने तक बेचने पड़े थे। उसी संघर्ष, मेहनत और जुनून ने आज सकीबुल गनी को रिकॉर्ड बनाने वाले कप्तान के रूप में खड़ा कर दिया है।

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे Sakibul Gani ने जड़ा ऐतिहासिक शतक

बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में बिहार के कप्तान सकीबुल गनी (Sakibul Gani) ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसके साथ ही वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। गनी ने 40 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। 320 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी ने दर्शकों को हैरान कर दिया।

Image

मोतिहारी से निकला बिहार का कप्तान

सकीबुल गनी (Sakibul Gani) का जन्म 2 सितंबर 1999 को बिहार के मोतिहारी में हुआ था। 26 साल के गनी लगातार तीन-चार सीजन से बिहार टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। हाल ही में उन्हें बिहार की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था। उन्होंने 7 अक्टूबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए लिस्ट-ए डेब्यू किया और तब से वह रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।

संघर्ष से निखरा क्रिकेट सफर

सकीबुल गनी (Sakibul Gani) की औपचारिक क्रिकेट ट्रेनिंग एक लोकल क्रिकेट एकेडमी से शुरू हुई, जहां उनकी तकनीक पर काम किया गया। अंडर-19 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद वह चयनकर्ताओं की नजर में आए और स्टेट टीम में जगह बनाई। राइट-हैंडेड बल्लेबाज और राइट-आर्म मीडियम-फास्ट गेंदबाज के तौर पर गनी ने खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई।

Image

रणजी डेब्यू में तिहरा शतक

सकीबुल गनी (Sakibul Gani) ने रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 341 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उस पारी में उन्होंने 56 चौके और 2 छक्के लगाए थे। अब तक गनी 28 फर्स्ट क्लास मैचों में 2035 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 33 मैचों में 867 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं।

Read More: 2:41 बजते ही हुआ कमाल... जब रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, उसी वक्त विराट कोहली ने भी कर डाला ये कारनामा; कनेक्शन देख फैंस हैरान

Rohit-Kohli की विजय हजारे में शानदार वापसी, ईशान किशन-सकीबुल गनी और वैभव सूर्यवंशी ने भी गाड़ा झंडा

Rohit Sharma Century: विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने खोला धागा, सिक्किम के खिलाफ लगाई तूफानी सेंचुरी